Corona New Varient Precautions: कोरोना का नया वैरिएंट इन लोगों को बना रहा अपना शिकार, JN.1 से ऐसे करें खुद की सुरक्षा

Corona New Varient Precautions कोरोना का नया वैरिएंट इन लोगों को बना रहा अपना शिकार, JN.1 ने फिर बढ़ाई चिंता

  •  
  • Publish Date - December 26, 2023 / 04:20 PM IST,
    Updated On - December 26, 2023 / 04:29 PM IST

Corona New Varient Precautions: देशभर में कोरोना को लेकर एक बार फिर डर का माहौल है जिसका कारण है कोरोना का नया वेरिएंट JN.1। माना जा रहा है कि नया वेरिएंट JN.1 पिछली बार से भी अधिक खतरनाक और नुकसान पुंहचाने वाला है। कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। केंद्र और राज्य सरकारों ने भी कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। लोगों के मन में कोरोना को लेकर कई सवाल बने हुए है वे जानना चाहते है कि कोरोना का नया वेरिएंट किन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है और वे किस प्रकार इससे बचाव कर सकते है। क्या कोरोना की एक्स्ट्रा डोज लेनी चाहिए या नहीं?

जानते है इससे बचाव के बारे में

Corona New Varient Precautions: चिकित्सकों की मानें तो कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, कोई भी नया वेरिएंट आता है तो उसकी पूरी जानकारी होने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा। चूंकि कोरोना का वायरस तेजी से फैल सकता है इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है।

इन लोगों को ज्यादा खतरा

Corona New Varient Precautions: चिकित्सकों की मानें तो जिन लोगों में कोमॉर्बिडिटी होती हैं, उनके लिए यह वेरिएंट जानलेवा साबित हो सकता है। कोमॉर्बिडिटी से तात्पर्य ऐसे लोगों से है, जो पहले से ही बीमारियों से जूझ रहें है उन्हें अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है ऐसे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है।

इन बातों का रखें ख्याल

Corona New Varient Precautions: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग करे हेल्थी खाना खाएं और अपनी कसरत योग जैसी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। किसी को कोविड के लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच कराएं।

ये भी पढ़े: Reason for Congress’s defeat in MP: मध्य प्रदेश में इसलिए हारी कांग्रेस, बैठक में इस बड़ी बात का हुआ खुलासा, जानें 

ये भी पढ़े: ACS and ADG Meeting With CM: सीएम डॉ मोहन ने सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें