Cervical Cancer Vaccine: किस उम्र में लगवाना चाहिए सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन? यहां जानें हर सवालों का जवाब |Cervical Cancer Vaccine

Cervical Cancer Vaccine: किस उम्र में लगवाना चाहिए सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन? यहां जानें हर सवालों का जवाब

Cervical Cancer Vaccine: किस उम्र में लगवाना चाहिए सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन? यहां जानें हर सवालों का जवाब Cervical Cancer

Edited By :  
Modified Date: February 3, 2024 / 05:37 PM IST
,
Published Date: February 3, 2024 5:37 pm IST

Cervical Cancer Vaccine: देश में सर्वाइकल कैंसर यानि गर्भाशय के मुंह के कैंसर की वजह से हर साल 75 हजार से ज्यादा महिलाओं की मौत हो जाती है। महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर एक बहुत बड़ा खतरा है, जो 15 साल से बड़ी किसी भी महिला को हो सकता है। भारत में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं को होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है। इसी को देखते हुए सरकार ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण पर जोर दिया है। अधिकतर महिलाओं को यह पता ही नहीं है कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए कौन सी वैक्सीन लगती है और ये कब लगनी चाहिए। ऐसे में हम आपको यहां सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन से जुड़ी सारी जानकारी यहां देखें…

Read more: CT scan will be free in AIIMS: एम्स की नई पहल… अब फ्री में होगा सीटी स्कैन, ऐसे मरीज उठा सकेंगे सुविधा का लाभ 

कैसे होता है सर्वाइकल कैंसर 

जब महिलाओं के सर्विक्स ( यूट्रस का हिस्सा) में सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं तो सर्वाइकल कैंसर होता है। यह कैंसर HPV (Human Papillomavirus) वायरस की वजह से होता है। यह वायरस एक से अधिक यौन संबंध बनाने (वेजाइनल, एनल और ओरल) से फैलता है। वहीं जो महिला असुरक्षित यौन संबंध ज्यादा बनाती है और एक से अधिक यौन साथी होता है उसमें इस वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा होता है।

कब लगवाएं सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन

सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए वैक्सीन लगवाने का सही उम्र 9 से 14 वर्ष के भीतर है। हालांकि 26 साल की उम्र तक ये वैक्सीन लगवाई जा सकती है। लेकिन, ज्यादा असर 9 से 14 साल के अंदर होता है। कहा जाए तो सेक्शुअली एक्टिव होने से पहले सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए।

कहां लगवाएं वैक्सीन

सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को अस्पताल में लगवा सकते हैं। फिलहाल इस वैक्सीन की कीमत 2 हजार से लेकर 5 हजार तक है। लेकिन, जल्द ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लॉन्च करेगा, जिसकी कीमत 200 से 400 रुपये प्रतिडोज होगी।

Read more: Poonam Pandey News: जेल जाएंगी पूनम पांडे! अफवाह फैलाने के आरोप में हो रही FIR की मांग 

क्या 26 साल के बाद नहीं लगवा सकते वैक्सीन?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि 26 साल के बाद वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए। ये वैक्सीन एचपीवी वायरस के कई तरह के स्ट्रेन से बचाव कर सकती है। वहीं, अगर किसी महिला के शरीर में एचपीवी वायरस मौजूद है तो भी वो टीका लगवा सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers