Health Risk: सावधान…! इस वजह से कैंसर रोगियों के लिए बढ़ रहा हृदय रोग और मौत का खतरा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Health Risk: सावधान...! इस वजह से कैंसर रोगियों के लिए बढ़ रहा हृदय रोग और मौत का खतरा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 08:54 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 08:54 PM IST

Health Risk: नई दिल्ली। एक नए शोध में दावा किया गया है कि वायु प्रदूषण से कैंसर रोगियों में हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, जिसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य असमानताएं बढ़ सकती हैं और मौत हो सकती है। शोध में 2000 से 2023 के बीच प्रकाशित आठ दस्तावेजों की समीक्षा की गई, जिसमें हृदय रोग, जैसे दिल का दौरा व स्ट्रोक और कैंसर पर वायु प्रदूषण के प्रत्यक्ष प्रभावों का अध्ययन किया गया। यह शोध 1.1 करोड़ से ज्यादा लोगों पर किया गया।

Read More: How To Find Lost Mobile Phone: चोरों की आएगी शामत, इस ट्रिक से वापस मिलेगा चोरी हुआ फोन 

शोधकर्ताओं ने पाया कि सूक्ष्म कण (पीएम2.5) प्रदूषण के संपर्क में आने से शरीर की ‘डिटॉक्सिफिकेशन’ यानी हानिकारिक तत्वों का बाहर निकालने की प्रक्रिया और सूजन के खिलाफ इसकी सुरक्षा कमजोर हो जाती है, जो कैंसर और हृदय रोग दोनों के लिए सामान्य जोखिम कारक हैं। शोध लेखकों ने लिखा, ‘वायु प्रदूषण कार्डियो-ऑन्कोलॉजी के मामले में जोखिमपूर्ण भूमिका निभाता है।” चीन के हुआज़ोंग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लेखक भी शोध में शामिल हैं।

Read More: Paddy MSP Increase : किसानों को बड़ा तोहफा, धान सहित इन 14 फसलों की एमएसपी में बंपर बढ़ोतरी, अब इतने रुपए में खरीदेगी सरकार 

शोधकर्ताओं के अनुसार, वायु प्रदूषण के अस्वास्थ्यकर स्तर के अल्पकालिक संपर्क से भी कैंसर रोगियों के हृदय स्वास्थ्य पर तेजी से असर पड़ सकता है। शोध के निष्कर्ष ‘जर्नल ऑफ द अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (जेएसीसी): कार्डियो-ऑन्कोलॉजी’ में प्रकाशित हुए हैं। तोंगजी अस्पताल, हुआजहोंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हृदय रोग विशेषज्ञ व शोध के वरिष्ठ लेखक जियाओक्वान रेओ ने कहा, ‘इससे पता चलता है कि वायु गुणवत्ता में अस्थायी गिरावट भी कार्डियो-ऑन्कोलॉजी रोगियों पर तत्काल प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp