गुरुग्राम : LPG cylinder In Rs 500: आम भारतीय परिवार आज महंगाई जैसे समस्यायों से जूझ रहा हैं। ऐसे में वह सरकार की तरफ राहत के लिए टकटकी लगाए हुए देख रहा हैं। उन्हें उम्मीद हैं कि सरकार इस महंगाई को करने किसी तरह के ठोस कदम उठाएगी और बड़े फैसले लेगी। वहीं हरियाणा की सरकार ने इस दिशा में बड़ा ले लिया हैं। उन्होंने महिलाओं और बहनों को महज 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर मुहैय्या कराये जाने का ऐलान किया है।
बता दें कि, सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित हर गृह-हर गृहिणी योजना अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को रसोई में धुआं रहित स्वच्छ वातावरण देने में कारगर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की महिलाओं को 500 रुपए की रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर हर महीने दिया जाएगा।
LPG cylinder In Rs 500: डीएफएससी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रति माह 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू कर दी है। अंत्योदय परिवारों की महिलाएं योजना के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं।
अभी तक जिले की हजारों महिलाओं ने सीएससी के माध्यम से इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन किया है। कम आमदनी वाले घर, जो फुल प्राइस पर एलपीजी नहीं खरीद सकते और खाना पकाने के लिए पारंपरिक संसाधनों पर निर्भर करते थे, उन्हें इस योजना से खासकर फायदा होगा। जिले में सरकार द्वारा एलपीजी कनेक्शन देने के लिए उज्ज्वला योजना पहले से शुरू की हुई थी। जिसमें 500 रुपए में गैस कनेक्शन मिल जाता है। अब जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए या इससे कम है, वे महिला उपभोक्ता के नाम से हर घर हर गृहिणी योजना का लाभ ले सकते हैं।
आप 500 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए आवेदन करने के लिए हरियाणा सरकार की आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको वहाँ अपनी व्यक्तिगत जानकारी और आवश्यक दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे।
यह योजना विशेष रूप से अंत्योदय और बीपीएल परिवारों की महिलाओं के लिए है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए या इससे कम है।
जी हां, वर्तमान में यह योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है, इसलिए इसका लाभ केवल हरियाणा के निवासियों को ही मिलेगा।
यह योजना हर महीने 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान करती है, लेकिन आपको हर महीने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
अगर आपके पास पहले से गैस कनेक्शन है और आप इस योजना के योग्य हैं, तो आप इस योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: