Haryanvi Song: रागिनी कंपीटिशन की दुनिया में सपना चौधरी का सिक्का चलता है। खासकर बात अगर हरियाणा की हो तो वहां उनका अंदाज अलग ही होता है।मशहूर हरियाणवी गाने ‘मैं धर्मेंद्र रे गोरी तू हेमा मालिनी बन जा’ गाने पर परफॉर्म किया था। सपना की खूबसूरती इस दौरान स्टेज पर किसी ‘ड्रीम गर्ल’ से कम नहीं थी।सपना अपने खास अंदाज में स्टेज पर न सिर्फ कमर मटका रही हैं, बल्कि पूरे उत्साह और उमंग के साथ एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं।