चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ कस्बे में हमलावरों ने राठी की कार को निशाना बनाया। हमले के बाद गंभीर रूप से घायल राठी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह कांड तब हुआ जब झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित बराही फाटक के पास उनका काफिला जा रहा था। तभी एक कार से आए कुछ हमलावरों ने 40-50 राउंड फायरिंग की और राठी के साथ उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत वहीं हो गई। इसके अलावा कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
इस बीच, हरियाणा INLD नेता अभय चौटाला ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल पहुंचे जहां पार्टी प्रमुख नफे सिंह राठी को मृत लाया गया था। हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी को आज सुबह बहादुरगढ़ इलाके में गोली मार दी गई। हरियाणा INLD नेता अभय चौटाला का कहना है, ”आज जो घटना हुई है (पार्टी प्रमुख नफे सिंह राठी की मौत), इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. वे जिम्मेदार हैं, क्योंकि छह महीने पहले नफे सिंह ने मुझे बताया था.” पुलिस ने उन्हें सूचित किया कि उनकी जान खतरे में है और उन पर कभी भी हमला हो सकता है…
उन्होंने (नफे सिंह राठी) एसपी, सीएम और डीजी को लिखा है कि वे इसकी जांच करें और उन्हें सुरक्षा प्रदान करें… पूर्व विधायक भी सीएम को जानकारी दी, लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी…जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है, उन्हें नहीं मिल रही है, बल्कि जो कई मामलों में आरोपी हैं, उन्हें मिल रही है…इसलिए मैं इस घटना के लिए साफ तौर पर सीएम को जिम्मेदार मानता हूं. .. अगर कोई लिखकर दे रहा है कि उसकी जान को खतरा है तो सीएम को जांच करानी चाहिए थी और उसे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी… हम मांग करेंगे कि इसकी सीबीआई जांच हो और आरोपियों को सजा मिले. ..पार्टी इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी और सरकार को इसकी सीबीआई जांच कराने के लिए मजबूर करेगी… सरकार लॉरेंस गैंग का नाम लेकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो उन्होंने ऐसा क्यों किया कोई सुरक्षा प्रदान न करें…”
#WATCH | Jhajjar: Haryana INLD leader Abhay Chautala says, “The incident that has taken place today (death of party chief Nafe Singh Rathee), for this the state government is responsible. They are responsible because, six months ago, Nafe Singh told me, the police informed him… https://t.co/uVAmhsvFYk pic.twitter.com/1jKWEPtBlV
— ANI (@ANI) February 25, 2024