भिवानी: पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक के नई महामारी बनकर उभरा है। यह हर उम्र के लिए लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी हैं। ह्रदय घात कब, किसे और कहा आ जाएँ कहा नहीं जा सकता। अक्सर हार्ट अटैक से मौत के वीडियों सोशल मीडिया पर दिखाई दे जाते हैं। इन वीडियों से समझा जा सकता है कि मौत कब आ जाये कोई नहीं जान पाता।
ऐसा ही एक वीडियों हरियाणा के भिवानी से सामने आया हैं। सोमवार को अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भिवानी में आयोजित रामलीला के मंच पर जो हुआ वह दुर्लभ है। जब अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव और उमंग में हर कोई उत्साहित था, उसी समय जवाहर चौक पर चल रही रामलीला में एमसी कॉलोनी निवासी हरीश कुमार प्रभु चरणों में ऐसे लीन हुए कि फिर कभी नहीं उठे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही प्रभु राम के चरणों में उन्होंने अपना शीश झुकाया. वैसे ही नीचे गिर पड़े। हालांकि कुछ समय तक रामलीला कमिटी के साथ ही दर्शक भी उनका बेहोश होने की एक्टिंग समझ रहे थे। लेकिन कुछ समय तक जब वे स्टेज से नहीं उठे तो लोगों ने उन्हें स्टेज से उठाया तो वे बेसुध पड़े। जिसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उफ़्फ़! एक्टिंग करते वक्त हार्ट अटैक से एक और मौत.
मामला हरियाणा के भिवानी का है, जहां रामलीला के दौरान भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे एक 25 वर्षीय को दिल का दौरा पड़ा और वे गिर गए.
लोगों को लगा कि वे एक्टिंग कर रहे हैं. लेकिन अस्पताल ले जाते जाते युवक ने दम तोड़ दिया. pic.twitter.com/3n1SFmP2sc
— Priya singh (@priyarajputlive) January 22, 2024