Khattar announces bus service to village

एक बुजुर्ग महिला के अनुरोध पर सीएम ने लिया बड़ा फैसला, जानकर खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

Khattar announces bus service to village खट्टर ने बुजुर्ग महिला की मांग पर हरियाणा के गांव के लिए बस सेवा का ऐलान किया

Edited By :   Modified Date:  May 4, 2023 / 11:30 AM IST, Published Date : May 4, 2023/11:00 am IST

Khattar announces bus service to village: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर बुधवार को कुरुक्षेत्र में थाना गांव के दौरे पर पहुंचे और एक बुजुर्ग महिला की मांग पर कहा कि सरकारी बसें गांव के स्टॉप पर रुका करेंगी। एक सरकारी बयान के मुताबिक, जन संवाद कार्यक्रम के तहत थाना गांव के ग्रामीणों से बातचीत के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने बसों के वहां नहीं रुकने की शिकायत की और खट्टर ने इस पर कार्रवाई की। खट्टर ने कहा कि पिहोवा और कुरुक्षेत्र डिपो की कम से कम आठ बसें गांव में रुकेंगी और ग्रामीणों की सुविधा के लिए बस स्टॉप पर बसों के समय का उल्लेख किया जाएगा।

Khattar announces bus service to village: मुख्यमंत्री ने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक, कुरुक्षेत्र को बसों के लिए 12 घंटे का मार्ग चार्ट तैयार करने और चालकों और परिचालकों को थाना के निर्धारित मार्ग पर बसें रोकने के निर्देश दिए। जन संवाद कार्यक्रम में पिहोवा विधायक व मुद्रण एवं लेखन सामग्री राज्य मंत्री संदीप सिंह भी शामिल हुए। कुरुक्षेत्र के बरना गांव में लोगों से बातचीत करते हुए खट्टर ने कहा कि सरपंचों को तीन महीने में एक बार ग्राम सभा की बैठक जरूर करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- पिता ने अपनी ही 9 साल की बेटी के साथ किया ऐसा काम, खोपड़ी की टूटी हड्डी, जानें

ये भी पढ़ें- मई के महीने में कोहरा देख कंफ्यूज हुए लोग, इस शहर में सुबह छाया हल्का कोहरा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें