हरियाणा : Police Warned Social Media Influencer : फेमस युट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टी मामले में हुई कार्रवाई के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। हरियाणा की झज्जर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, सोशल मीडिया से जुड़ा कोई भी व्यक्ति जो सुवाओं को अच्छी चीजों के लिए प्रेरित करेगा हम उनके साथ है। वहीं झज्जर पुलिस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, सोशल मीडिया से जुड़ा कोई भी प्रभावशाली व्यक्ति जो नफरत, नकारात्मकता, हिंसा पैदा करता है या अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है और अपने खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। झज्जर पुलिस ने आगे लिखा है कि, सोशल मीडिया पर सुधर जाओ वरना बाद में पछताओगे l
Police Warned Social Media Influencer : बता दें कि, बीते कल ही फेमस युट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने एल्विश को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। एल्विश यादव को जेल भेजने के बाद से ही सोशल मीडिया में लगातार उनके सपोटर्स पोस्ट कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि, इन्ही सब को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने ये पोस्ट शयेर किया है।
Any Social media influencer who motivates,inspires youth for good things, We are with you
Any influencer who creates hatred , negativity , violence or uses abusive language.. be ready for strictest legal action against you.
सोशल मीडिया पर सुधर जाओ वरना बाद में पछताओगे l
— Jhajjar Police (@jhajjarpolice) March 18, 2024