बता दें कि 12 मार्च मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सैनी ने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा था। एक दिन पहले ही अचानक मनोहर लाल खट्टर ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके कुछ घंटों बाद ही नायब सिंह सैनी ने नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली थी।
मुख्यमंत्री सैनी ने सदन में बैठे पूर्व सीएम मनोहर लाल के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार के सोच ईमानदार और काम दमदार रही है। मनोहर की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज नहीं फकीर हैं, मनोहर लाल जी देश की तकदीर हैं।
सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा सत्र को संबोधित किया। वह कहते हैं, ”मैं एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आता हूं, मेरे परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं है। मैं सिर्फ बीजेपी का एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और आज मुझे इतना बड़ा मौका दिया गया है। मुझे कहना होगा कि यह तभी संभव हो सकता है भाजपा जैसी पार्टी में…”
#WATCH | Haryana: CM Nayab Singh Saini addresses the assembly session.
He says, “I come from a humble family background, no one is in politics in my family. I am just a party worker of the BJP and today I have been given such a big opportunity. I must say that this can be only… pic.twitter.com/Pz8aDCAEY9
— ANI (@ANI) March 13, 2024
इन राज्यों में अब 4 साल से बड़े बच्चों को…
2 weeks ago