रेंजर की भर्ती के लिए बेटियों की ‘छातियां मापेंगे’? SI Recruitment 2023 के नियमों को लेकर मचा बवाल, कांग्रेस नेता ने साधा निशाना

रेंजर की भर्ती के लिए बेटियों की 'छातियां मापेंगे'? SI Recruitment 2023 के नियमों को लेकर मचा बवाल! Measure Girls Chest for Haryana Forest Ranger

  •  
  • Publish Date - July 8, 2023 / 11:16 AM IST,
    Updated On - July 8, 2023 / 11:19 AM IST

चंडीगढ़: Measure Girls Chest for Haryana Forest Ranger  हरियाणा सरकार ने हाल ही में फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे लेकर बवाल मच गया है। दरअसल भर्ती के लिए विभाग की ओर से ऐसे नियम और शर्तें तय किए गए हैं, जिसे लेकर अब सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। मामले को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।

Read More: सोफिया अंसारी ने शरीर के इस खास अंग पर बनवाया टैटू, शेयर किया बोल्ड वीडियो 

Measure Girls Chest for Haryana Forest Ranger  रणदीप सुरजेवाला ने भर्ती के नियमों को लेकर ट्वीट कर कहा है कि खट्टर सरकार का नया “तुगलकी” फ़रमान ! अब हरियाणा की बेटियों की “छातियाँ मापेंगे” – फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए ! 7 जुलाई, 2023 को बाक़ायदा नोटिस जारी कर कहा है कि इन दोनों पोस्ट के लिये उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं का “अनएक्सपेंडेड चेस्ट” 74 सैंटी मीटर व “एक्सपेंडेड चेस्ट” 79 सैंटी मीटर होनी चाहिए।

Read More: बेरहम बस संचालक आरिफ खान…छात्रा के साथ की दिल दहला देने वाली हरकत, महिला ने दिया साथ

सुरजेवाला ने आगे लिखा है कि क्या खट्टर जी-दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि हरियाणा में महिला पूलिस कांस्टेबल व महिला SI पूलिस की भर्ती में भी उम्मीदवार युवतियों की “छाती” नहीं मापी जाती? क्या खट्टर जी-दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि सेंट्रल पूलिस ऑर्गेनाइज़ेशन में भी महिलाओं की “छाती” मापने का कोई मापदंड नही? फिर हरियाणा की बेटियों को अपमानित करने के लिए फारेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर की भर्ती में ये क्रूरतापूर्ण, बचकाना व बेवुकफ़ाना शर्त क्यों?

Read More: मनीष दुबे ने पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान, कहा- ज्योति मौर्य के साथ… 

उन्होंने आगे लिखा है कि हमारी माँग है कि खट्टर साहेब फ़ौरन हरियाणा की बेटियों से माफ़ी माँगे तथा ये शर्त वापस लें। #CET की खामियाँ दूर किए बग़ैर व रिवाइज़्ड रिजल्ट निकाले बग़ैर व सभी CET क्वालिफाइड बच्चों को मौक़ा दिए बग़ैर ये पूरी प्रक्रिया को रोकना चाहिए। इसे आप हरियाणा के युवाओं की चेतावनी मानें।

Read More: पड़ोसी की हरकतों से परेशान हो चुकी थी पड़ोसन, बेटियों के साथ मिलकर युवक के इस अंग में घुसा दिया लोहे की रॉड