Haryana BJP-JJP Alliance Controversy: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, इस राज्य के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री देंगे इस्तीफा!

Haryana BJP-JJP Alliance Controversy: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, इस राज्य के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री देंगे इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 10:22 AM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 10:43 AM IST

चंडीगढ़: Haryana BJP-JJP Alliance Controversy लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि हरियाणा में BJP-JJP के रिश्तों में खटास आ गई है और कभी भी यहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा दे सकते हैं। सके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि यहां के सभी मंंत्रियों का इस्तीफा होगा।

Read More: NIA Raid In 4 States : मध्य प्रदेश समेत 4 राज्यों में NIA की छापेमार कार्रवाई, खालिस्तानी गैंगस्टर से जुड़े मामले में कर रही जांच 

Haryana BJP-JJP Alliance Controversy मिली जानकारी के अनुसार सियासी खटास के बाद दोपहर करीब 12 विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चौक पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले खबर ये भी मिल रही है कि नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया जा सकता है, जो हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

Read More: UP IAS Transfer List Today; लोकसभा चुनाव से पहले IAS अफसरों के तबादले, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए पूरी सूची

सूत्रों की मानें तो हरियाणा में भाजपा की सहयोगी दल जेजेपी ने लोकसभा चुनाव में एक या दो सीट की मांग की थी, लेकिन भाजपा जेजेपी को एक भी सीट पर समझौता नहीं करना चाह रही है। फिलहाल हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं, जो पिछले 4 साल से गठबंधन सरकार चला रहे हैं। यही नहीं एक समानांतर मीटिंग दुष्यंत चौटाला ने भी बुला ली है। उन्होंने दिल्ली में सुबह 11 बजे ही अपने विधायकों को बुलाया है।

Read More:  One Station One Product Scheme : पीएम मोदी ने वर्चुअल किया छत्तीसगढ़ में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना का शुभारंभ, राज्यपाल और सीएम रहे मौजूद 

हरियाणा में भाजपा की मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो यहां कुल 90 विधानसभा सीट है, जिसमें से भाजपा के पास 41 सीट है और 10 सीटों पर कब्जा करने वाली जेजेपी के साथ गठबंधन की सरकार है। बात करें बहुमत के आंकड़े की तो वो है 46। अगर भाजपा-जेजेपी का गठबंधन टूटता है तो भाजपा को 6 और विधायकों की जरूरत पड़ेगा। ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि भाजपा के साथ 6 निर्दलीय और एक हरियाणा लोकहित पार्टी (गोपाल कांडा) का समर्थन है। ऐसे में भाजपा के पास अब कुल 48 विधायक हो जाते हैं, तो उन्हें बिना जेजेपी के सरकार बनाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

Read More: Haryana BJP-JJP Alliance Controversy: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, इस राज्य के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री देंगे इस्तीफा!

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp