चंडीगढ़: Haryana BJP-JJP Alliance Controversy लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि हरियाणा में BJP-JJP के रिश्तों में खटास आ गई है और कभी भी यहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा दे सकते हैं। सके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि यहां के सभी मंंत्रियों का इस्तीफा होगा।
Haryana BJP-JJP Alliance Controversy मिली जानकारी के अनुसार सियासी खटास के बाद दोपहर करीब 12 विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चौक पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले खबर ये भी मिल रही है कि नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया जा सकता है, जो हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
सूत्रों की मानें तो हरियाणा में भाजपा की सहयोगी दल जेजेपी ने लोकसभा चुनाव में एक या दो सीट की मांग की थी, लेकिन भाजपा जेजेपी को एक भी सीट पर समझौता नहीं करना चाह रही है। फिलहाल हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं, जो पिछले 4 साल से गठबंधन सरकार चला रहे हैं। यही नहीं एक समानांतर मीटिंग दुष्यंत चौटाला ने भी बुला ली है। उन्होंने दिल्ली में सुबह 11 बजे ही अपने विधायकों को बुलाया है।
हरियाणा में भाजपा की मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो यहां कुल 90 विधानसभा सीट है, जिसमें से भाजपा के पास 41 सीट है और 10 सीटों पर कब्जा करने वाली जेजेपी के साथ गठबंधन की सरकार है। बात करें बहुमत के आंकड़े की तो वो है 46। अगर भाजपा-जेजेपी का गठबंधन टूटता है तो भाजपा को 6 और विधायकों की जरूरत पड़ेगा। ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि भाजपा के साथ 6 निर्दलीय और एक हरियाणा लोकहित पार्टी (गोपाल कांडा) का समर्थन है। ऐसे में भाजपा के पास अब कुल 48 विधायक हो जाते हैं, तो उन्हें बिना जेजेपी के सरकार बनाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।