Ex CM Om Prakash Chautala Passes Away: पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Ex CM Om Prakash Chautala Passes Away: पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 12:41 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 12:52 PM IST

चंडीगढ़ः Ex CM Om Prakash Chautala Passes Away हरियाणा के सियासी गलियारे से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली है। बता दें कि ओपी चौटाला ने 93 वर्ष की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। ओपी चौटाला के निधन के बाद पूरे प्रदेश की सियासत में शोक की लहर है।

Read More: Parliament Winter Session: सत्र के आखिरी दिन भी हंगामें की भेंट चढ़ी लोकसभा, हंगामा देख स्पीकर ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी कार्यवाही 

Ex CM Om Prakash Chautala Passes Away बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। पहली बार दो दिसंबर 1989 को सीएम बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे। इसके बाद वो 12 जुलाई 1990 को सीएम बने और पांच दिन सीएम रहे।

Read More: Raipur Crime News: पूर्व भाजपा महापौर के बेटे ने युवती के साथ किया ऐसा काम, अब पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहार

इसके बाद वो फिर 22 मार्च 1991 को सीएम बने और 15 दिनों तक रहे. ओम प्रकाश चौटाला फिर 24 जुलाई 1999 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 2 मार्च 2000 तक रहे। फिर उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. यानि 2005 तक वो सीएम रहे।

Read More: : Today News and LIVE Update 20 December 2024 : शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में जमकर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित 

FAQ Section

 

ओम प्रकाश चौटाला का निधन कब हुआ?

ओम प्रकाश चौटाला का निधन आज हुआ, और उन्होंने गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 93 वर्ष थी।

ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बार कार्य किया?

ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कुल चार बार कार्य किया। वे पहली बार 1989, दूसरी बार 1990, तीसरी बार 1991, और चौथी बार 1999 से 2005 तक मुख्यमंत्री रहे।

ओम प्रकाश चौटाला का सबसे लंबा कार्यकाल कब था?

ओम प्रकाश चौटाला का सबसे लंबा कार्यकाल 1999 से 2005 तक था, जब वे 5 साल तक मुख्यमंत्री रहे।

ओम प्रकाश चौटाला का राजनीतिक करियर कब शुरू हुआ?

ओम प्रकाश चौटाला का राजनीतिक करियर 1989 में मुख्यमंत्री बनने के साथ शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने हरियाणा की सियासत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद हरियाणा की सियासत पर क्या असर पड़ेगा?

ओम प्रकाश चौटाला के निधन से हरियाणा की सियासत में शोक की लहर है और उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, खासकर उनके परिवार और समर्थकों के भविष्य के संदर्भ में।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp