The accused who kidnapped and raped a minor was arrested
Doctor raped patient: गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-40 में एक गेस्ट हाउस में इलाज कराने आयी अपनी मरीज के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महिला (36) की ओर से दायर की गई शिकायत के अनुसार खराब स्वास्थ्य के बाद वह राकेश नाम के एक चिकित्सक से मिलने पहुंची थी। उसे उसकी एक दोस्त के जरिए उसके बारे में पता चला था।
Doctor raped patient: पीड़ित महिला ने कहा, ‘‘शाम करीब पांच बजे मैं गेस्ट हाउस पहुंची। मुझे एक कमरे में बुलाया गया जहां मेरी सहेली और चिकित्सक साथ में शराब पी रहे थे। मैंने एक कोल्ड ड्रिंक पी जो मेरी दोस्त ने मुझे दी थी और मुझे थोड़ा चक्कर आने लगा। इसी बीच, मेरी सहेली यह कहकर बाहर चली गई कि उसे किसी से बहुत जरूरी मिलना है। उसके जाने के बाद चिकित्सक ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। घर पहुंचने के बाद मैं पुलिस के पास गई।’’
Doctor raped patient: सोमवार को गुरुग्राम के सेक्टर-40 पुलिस थाने में राकेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। सेक्टर-40 थाने के प्रभारी सतीश कुमार ने कहा, ‘‘हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और राकेश की तलाश कर रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आरोपी चिकित्सक है या नहीं। हम महिला की सहेली को भी जांच में शामिल होने के लिए कहेंगे।’’
ये भी पढ़ें- झुग्गी बस्ती पहुंचे राहुल गांधी ने महिलाओं से पूछा ऐसा सवाल कि मायूस हो गईं महिलाएं, कहा हमें है इस बात का डर
ये भी पढ़ें- स्कूल टीचर से प्यार करता था युवक, नहीं मानने पर बीच सड़क कर दिया ये बड़ा कांड
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: