अस्पताल में भर्ती पूर्व विधायक का निधन, किसानों और मजदूरों के लिए बड़ी क्षति

former MLA Naresh Yadav passes away: उन्हें 31 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था, जहां बीमारी से संघर्ष करते हुए उन्होंने आज अंतिम सांस ली। उनके करीबी सहयोगी राकेश प्रधान ने नरेश यादव के निधन की पुष्टि की है।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 02:33 PM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 02:37 PM IST

मंडी अटेली: Naresh Yadav passes away: अटेली के पूर्व विधायक और किसान मजदूरों के मुखर नेता रहे नरेश यादव का मंगलवार को निधन हो गया। वे 61 वर्ष थे। उन्हें 31 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था, जहां बीमारी से संघर्ष करते हुए उन्होंने आज अंतिम सांस ली। उनके करीबी सहयोगी राकेश प्रधान ने नरेश यादव के निधन की पुष्टि की है।

read more:  छत्तीसगढ़ नान घोटाला : दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों और पूर्व एजी के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि नरेश यादव ने 2005 में अटेली निर्वाचन क्षेत्र चुनाव जीता था। वह हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहते हुए हमेशा किसानों और मजदूरों के हित में संघर्षरत रहे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे उनके पैतृक गांव राता में किया जाएगा।

read more: दिल्ली दंगा मामला: अदालत ने हत्या के प्रयास के आरोप के खिलाफ खालिद सैफी की याचिका खारिज की

नरेश यादव के निधन से उनके समर्थकों और क्षेत्रवासियों में शोक व्याप्त है। उनके साथ जुड़े अधिवक्ता मुकेश कुमार और टीलू सरपंच ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से अटेली में एक युग का अंत हो गया है। नरेश यादव के संघर्षशील व्यक्तित्व और जनसेवा को क्षेत्र में हमेशा याद किया जाएगा। नरेश यादव का किसानों और मजदूरों के प्रति समर्पण और उनके संघर्ष को लोग कभी नहीं भूल पाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp