Free College Education: कई बच्चे आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते है। ऐसे बच्चों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा की योजनाएं भी चलाईं जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने कॉलेज की शिक्षा के लिए पैसे देने जा रही है।
Free College Education: खट्टर सरकार ने 1,80,000 रुपये से कम पारिवारिक आय वाली महिला छात्रों को मुफ्त कॉलेज शिक्षा की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि जिन छात्राओं की पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच है, उन्हें कॉलेज एजुकेशन के लिए आधी फीस सरकार देगी।
Free College Education: इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए सरकार ने कहा कि सरकारी या निजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाली महिला छात्रों का इसका फायदा मिलेगा। सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट हेंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि “आज मैं हरियाणा के उन परिवारों की बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा करता हूं, जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपये तक है। यह घोषणा सभी निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होगी और जो भी फीस होगी वह सरकार द्वारा वहन की जाएगीट.
Free College Education: आगे उन्होंने कहा, “इसके साथ ही 1,80,000 रुपये से 3,00,000 रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों की कॉलेज एजुकेशन (निजी और सरकारी) की आधी फीस का भुगतान सरकार करेगी।” गौरतलब है कि इससे पहले 2021 में सीएम ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परिवार पहचान पत्र योजना के तहत उन लोगों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की थी, जिनकी सत्यापित पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम थी।
ये भी पढ़ें- Viral Video: ये रोबोट है या इंसान, आप ही देखकर करें फैसला, लड़कियों के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
हरियाणा परिवार की उन बेटियों के लिए मैं आज मुफ़्त शिक्षा की घोषणा करता हूँ जिनकी वार्षिक आय ₹1,80,000 तक है।
यह घोषणा सभी निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होगी और जो भी फीस होगी वो सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
इसके साथ ही ₹1,80,000 से ₹3,00,000 तक के वार्षिक आय वाले परिवार की…
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 26, 2023