नई दिल्ली : Haryana Political Crisis : लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज सुबह सुबह खबर आई थी कि हरियाणा में BJP-JJP के रिश्तों में खटास आ गई है और कभी भी यहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा दे सकते हैं और अब मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है।
Haryana Political Crisis : बता दें कि, सियासी खटास के बाद दोपहर करीब 12 विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चौक पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा देंगे, लेकिन उन्होंने पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले खबर ये भी मिल रही है कि नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया जा सकता है, जो हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।