नई दिल्ली: हरियाणा स्थित झज्जर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का राष्ट्रीय कैंसर संस्थान सस्ती कीमत पर कैंसर रोगियों के लिए उच्च-स्तरीय इलाज मुहैय्या करने के लिए तैयार हो गया है। अस्पताल खाना और डे केयर सुविधाओं के लिए प्रति दिन 140 रुपये और थेरेपी के लिए 700 रुपये चार्ज कर रहा है। अस्पताल ने अपना पहला चरण पूरा कर लिया है और अब वह मरीजों और उनके परिजनों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एम्स के ओटोलरींगोलॉजी और हेड-नेक सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. आलोक ठाकर ने कहा, “यह एक भविष्य का कैंसर संस्थान है जिसे भारत-केंद्रित फोकस के साथ हर कैंसर रोगी के लिए विकसित किया गया है। हमारे पास सभी कैंसर मामलों के लिए सुविधाएं हैं।” उन्होने आगे बताया कि यह पूरी तरह से अत्याधुनिक है। हमारी टीम में सर्जन, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, विकिरण चिकित्सक सभी शामिल हैं। हमारे पास मरीजों की देखभाल के लिए अधिक महत्वपूर्ण सुविधाएं हैं।”
आलोक ठाकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि उपचार के दौरान बड़े पैमाने पर खून की आवश्यकता होती हैं। इसके लिए भी लगातार ब्लड डोनर लगातार सामने आ रहे हैं। कई संसथान भी हैं जो उनसे जुड़कर काम करने को इच्छुक हैं। डॉ ठाकर ने बताया कि संस्थान में ही रक्तदान के लिए सभी सुविधाएँ हैं इसलिए अगर मरीज के परिजन भी रक्दान करना चाहे तो उन्हें भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे