Haryana News: दीपावली पर उजड़ गया किसी के मांग का सिंदूर तो बुझ गया किसी के घर का चिराग, जहरीली शराब पीकर 20 की मौत

दीपावली पर उजड़ गया किसी के मांग का सिंदूर तो बुझ गया किसी के घर का चिराग, जहरीली शराब पीकर 20 की मौत! Drink Poisoned Liquor

  •  
  • Publish Date - November 14, 2023 / 09:37 AM IST,
    Updated On - November 14, 2023 / 09:50 AM IST

यमुनानगर: Drink Poisoned Liquor हरियाणा में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत होने के बाद इस मामले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 20 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 48 घंटों में दो लोगों की मौत यमुनानगर में हुई, जहां पहले 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अंबाला में दो लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने कहा कि मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो अंबाला से हैं।

Read More: Bikanervala Kedarnath Agarwal passed away: ‘बीकानेरवाला’ के चेयरमैन का निधन, कभी सड़कों पर बेचते थे रसगुल्ला और भुजिया…

Drink Poisoned Liquor सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने मंडेबरी गांव में एक पीड़ित के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस संदिग्ध जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पहला मौका नहीं है, जब ऐसी घटना हुई है, कुछ साल पहले भी राज्य में जहरीली शराब के कारण कई लोगों की जान चली गई थी।

Read More: BJP leaders campaign: आज प्रदेश दौरे पर रहेंगे बीजेपी के ये दिग्गज नेता, प्रचार-प्रसार के साथ जनसभा को करेंगे संबोधित…

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जिस दिन यमुनानगर में जहरीली शराब से मौतें हुयी, उस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिले में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे, लेकिन वह पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं गए । उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार के मंत्री अनिल विज के गृह जिले अंबाला में एक अवैध शराब फैक्टरी चल रही थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी नाक के नीचे क्या हो रहा है।’’ उदयभान ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की ।

Read More: Priyanka Gandhi Roadshow: आज राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत इन दिग्गजों का प्रदेश दौरा, आमसभा को करेंगी संबोधित, होगा धुआंधार प्रचार… 

आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की भी मांग की है । इससे पहले, यमुनानगर पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने पहले कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

 

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp