Sudhanshu Trivedi on Election Results: हरियाणा में भाजपा तो जम्मू में कांग्रेस-एनसी का जलवा, नतीजों को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कर दिया ये बड़ा दावा

हरियाणा में भाजपा तो जम्मू में कांग्रेस-एनसी का जलवा, Sudhanshu Trivedi on Election Results: Claims BJP's victory in Jammu and Haryana

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 11:39 AM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 11:39 AM IST

नई दिल्लीः Sudhanshu Trivedi on Election Results दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के रूझानों में कांग्रेस-एनसी की जोड़ी कमाल करती दिख रही है। इस गठबंधन को रुझानों में बहुमत मिल गया है। वहीं हरियाणा में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। यहां कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी आगे बढ़ गई है। नतीजों को लेकर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More : Haryana and J&k Election Result Live Update : जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन का चला जादू.. हरियाणा में BJP को स्पष्ट बहुमत, देखें दोनों राज्यों के चुनावी आंकड़े 

Sudhanshu Trivedi on Election Results उन्होंने कहा है कि मेरा मानना है कि कोई भी निष्कर्ष निकालने के लिए हमें अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए लेकिन अभी जो रुझान आ रहे हैं वह एक सकारात्मक दिशा की ओर इशारा कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह रुझान भाजपा के पक्ष में एक निर्णायक जनादेश में बदलेंगे… जम्मू-कश्मीर में हम सकते हैं कि लोकतंत्र का पर्व बड़े उत्साह और व्यवस्था के साथ मनाया गया है, जनता निर्णायक और ऐतिहासिक जनादेश देगी और भाजपा अब तक का अपना सबसे शानदार प्रदर्शन करेगी।

Read More : LPG Gas Latest Price: त्योहारी सीजन में महंगाई की एक और मार, 70 रुपए बढ़ गए रसोई गैस के दाम, अब रिफलिंग के लिए देने होंगे इतने रुपए

हरियाणा में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि शेष 87 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां मतगणना होगी। मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 90 मतगणना पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। 93 मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कुल 30 कंपनियां तैनात की गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp