LPG Cylinder in 500 Rupees: पूरा होने वाला है 500 रुपये में रसोई सिलेंडर का सपना!.. बाकी बचे 700 रुपये सीधे बैंक खातों में, पढ़ें क्या है पूरी प्लानिंग

LPG Gas Cylinder in 500 Rupees And subsidy of 700 rupees 1200 रुपये का सिलेंडर 500 रूपये में उपलब्ध कराया जाएगा जबकि शेष 7 सौ रुपये हितग्राही के बैंक खाते में डाले जायेंगे।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 06:03 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 06:53 PM IST

बहादुरगढ़: हरियाणा में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अपने सबाब पर है। राज्य में हर दिन अलग-अलग पार्टियों के बड़े नेता जनसभाओं में पहुंच रहे है। जनता के सामने बड़े बड़े दावे और वादे कर रहे है। (LPG Gas Cylinder in 500 Rupees And subsidy of 700 rupees) मतदाताओं को रिझाकर चुनाव जीतने के लिए सियासी दलों के नेता हर संभव कोशिश करते दिखाई पड़ रहे है। इस बीच कांग्रेस के शीर्ष नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के लोगों से बड़ा वादा किया है। तो आइये जानते है क्या है वह वादा और जनता पर इसका क्या असर देखने को मिलेगा।

दुर्घटना से बाल-बाल बचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान! दीप प्रज्वलित करते समय कपड़े में लगी आग

1200 रुपये का सिलेंडर 500 में

राहुल गांधी ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में चुनावी सभा की और वहां मौजूद जनसमूह को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र के साथ राज्य की भाजपा सरकार पर तीखे हमले किये। राहुल गांधी ने एलपीजी सिलेंडर के बढे हुए दाम को मुद्दा बनाते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी 400 रुपये में गैस सिलेंडर का दावा करते थे, लेकिन आज दाम 1200 रुपये पहुँच चुके हैं और अब वह इसकी चर्चा नहीं करते। हरियाणा में अगर उनकी सरकार बनती है तो यह 1200 रुपये का सिलेंडर 500 रूपये में उपलब्ध कराया जाएगा जबकि शेष 7 सौ रुपये हितग्राही के बैंक खाते में डाले जायेंगे। इसके अलावा महिलाओं को हर महीने की पहली तारीख को 2000 रुपये दिए जायेंगे। राहुल गांधी ने इसके अलावा राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को भी मुद्दा बनाते हुए सरकारों पर तीखा हमला बोला।

कॉमर्शियल गैस के दाम में इजाफा

त्योहारी सीजन में एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। देशभर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। राहत की बात यह रही कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े हैं। (LPG Gas Cylinder in 500 Rupees And subsidy of 700 rupees) आज से दिल्ली दिल्ली में एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर 1740 रुपये में मिलेगा। इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक 1 अक्टूबर 2024 से मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1850.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये का हो गया है।

महानगरों में अब देने होंगे इतने पैसे

देश के दक्षिणी हिस्से के सबसे बड़े महानगर चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1900 रुपए के लेवल को पार कर गए हैं। चेन्नई और कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में अक्टूबर के महीने में 48 रुपए काा इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद चेन्नई में 1903 रुपए और कोलकाता में 1850.50 रुपए हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 48.5 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 1740 रुपए और 1692.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं। मौजूदा समय में देश के चारों महानगरों में सबसे सस्ता कमर्शियल गैस सिलेंडर मुंबई में देखने को मिल रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो