Haryana Assembly Election 2024 : पार्टी से नाराज हुई कुमारी शैलजा! विधानसभा चुनाव के लिए नहीं कर रही प्रचार, भाजपा ने कह दी ये बात

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा पार्टी से नाराज चल रही है। कुमारी शैलजा टिकट बंटवारे

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 03:44 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 03:44 PM IST

चंडीगढ़ : Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का धुआंधार कैंपेन जारी है, लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि, कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि, हरियाणा कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा पार्टी से नाराज चल रही है। कुमारी शैलजा टिकट बंटवारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैंप को ज्यादा तरजीह दिए जाने से नाराज हैं। यही वजह है कि कुमारी सैलजा करीब 1 हफ्ते से प्रचार में नहीं दिख रही हैं।

कुमारी सैलजा ने आठ दिनों से कोई प्रेस रिलीज भी जारी नहीं किया है। हालांकि इस दौरान वो रोज अपने समर्थकों से मिल रही हैं। सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर लगातार आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : MP News : किसान न्याय यात्रा से पहले आपस में भिड़े कांग्रेसी, जमकर चले लात-घूंसे, पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने हुआ ये विवाद 

हुड्डा खेमे को मिले ज्यादा टिकट

Haryana Assembly Election 2024 :  प्रचार के बीच सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के नहीं दिखने से सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, हरियाणा की 90 सीटों में से 89 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं। सूत्रों की मानें तो हुड्डा के कहने पर पार्टी ने 72 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं कुमारी सैलजा का मात्र 9 सीटों पर दबदबा रहा। टिकट बंटवारे से पहले तक कुमारी सैलजा पार्टी के लिए लगातार रैलियां कर रही थीं और उन्होंने यात्राएं भी की।

यह भी पढ़ें : Maruti WagonR Waltz Limited Edition Price: मारुति वैगनआर ने पेश किया नया वाल्ट्ज एडिशन, 6 लाख से भी कम है कीमत, यहां देखें फीचर्स 

सैलजा की नाराजगी को बीजेपी ने बनाया बड़ा मुद्दा

Haryana Assembly Election 2024 :  वहीं दूसरी तरफ, कुमारी सैलजा की नाराजगी को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस दलित का उत्थान नहीं चाहती है। 18 सितंबर को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि हुड्डा परिवार आज तक एक दलित बेटी कुमारी सैलजा का सम्मान नहीं कर पाया, तो बाकी प्रदेश भर के दलितों के लिए क्या ही करेंगे?

इससे पहले मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी कुमारी सैलजा के अपमान का मुद्दा उठाते हुए उन्हें बीएसपी में शामिल होने का न्योता दिया था।

ऐसा माना जाता है कि हरियाणा कांग्रेस में तीन गुट हैं। एक गुट भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दूसरा गुट कुमारी सैलजा और तीसरा गुट रणदीप सुरजेवाला का।हालांकि कांग्रेस किसी भी गुटबाजी से इनकार कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp