Kawaljit Singh Pehowa BJP: पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने खिलाई मिठाई, खिंचाई फोटो.. BJP ने ऐलान के बाद छीन ली चुनावी टिकट, जानें कौन हैं वो नेता

भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 04:39 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 04:39 PM IST

Kawaljit Singh Ajrana Images with Pakistani Army Officers: चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शोर-शराबा शुरू हो चुका हैं। बड़े-छोटे दल हर दिन अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे है। बात करें भाजपा की तो उनकी भी लिस्ट सामने आ चुकी हैं। इसी तरह कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अलग-अलग 20 सीटों के लिए अपने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया हैं।

Haryana Assembly Election 2024 Latest Updates in Hindi

Read More: School and College Closed: प्रदेश में स्कूल और कॉलेज बंद.. परीक्षाएं भी स्थगित.. बारिश नहीं बल्कि इस वजह से लिया गया फैसला

बहरहाल इस बीच खबर आ रही हैं कि भाजपा ने पिहोवा से तय किये गए नाम कवलजीत सिंह अजराना से उसकी टिकट वापस ले ली हैं।

Kawaljit Singh Ajrana Images with Pakistani Army Officers: बताया जा रहा हैं कि पिछले दिनों भाजपा नेता कवलजीत सिंह अजराना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में अजराना किसी पाकिस्तानी सैन्य अफसर के हाथों मिठाइयां खाते हुए नजर आ रखे थे। इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना ने कवलजीत सिंह अजराना की काफी आवभगत भी की थी।

वही कवलजीत सिंह का नाम पिहोवा से जैसे ही फाइनल हुआ कई नेता उनके विरोध में उतर आएं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, अजराना की तस्वीरें सामने आते ही राष्ट्रवादी छवि को झटका लगने से पार्टी में घमासान मच गया। इसके बाद अजराना की टिकट बदलने के लिए दबाव पड़ना शुरू हो गया। इसके बाद अजराना पर भी दबाव डाला गया। तब अजराना ने टिकट लौटा दी। वही दावा यह भी किया जा रहा हैं कि अजराना से टिकट वापस ली गई है।

Read Also: भारत के पांच साल में एमवे के शीर्ष तीन वैश्विक बाजारों में शामिल होने की उम्मीद: चोपड़ा

BJP 2nd List Haryana Vidhan Sabha Elections 2024

भाजपा ने जारी किये और भी नाम

Kawaljit Singh Ajrana Images with Pakistani Army Officers: भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। भाजपा ने दूसरी सूची में दो मुस्लिम उम्मदीवारों के नाम भी शामिल किए हैं। दूसरी लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 88 सीटों पर उम्मीवार घोषित कर दिए। पहली लिस्ट में 67 सीटों पर कैंडिडेट्स के ऐलान किए गए थे। दो सीटों पर अभी ऐलान होने बाकी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp