Omar Abdullah Big Statement: बडगाम। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। गठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 41 सीटों पर लीड बना रखी है, जिसमें 8 पर जीत मिल चुकी है। वहीं कांग्रेस 6 सीट पर आगे है, इसमें दो जीत चुकी है। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। ये ऐलान उनके पिता फारूख अब्दुल्ला ने किया है। वहीं उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कही है।
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, “अभी सारे नतीजे आने दीजिए उसके बाद ही हम कुछ कह सकते हैं। लेकिन, जहां-जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस को कामयाबी मिली है, वहां हम लोगों का शुक्रगुजार हैं। उम्मीद से ज्यादा लोगों ने अपने वोटों से NC को नवाजा। हमारी कोशिश रहेगी कि हम अपने आप को इन वोटों के काबिल साबित करें।”
उमर अब्दुल्ला ने कहा ति, “मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने कीमती वोटों से नवाजा, मुझे यहां से कामयाब बनाकर भेजा। JKNC को पिछले 5 साल से खत्म करने की पूरी कोशिश की गई थी। यहां बहुत से ऐसे तंजीमें खड़ी गई जिनका मकसद था नेशनल कॉन्फ्रेंस को खत्म करना, जो हमें खत्म करने के लिए आए थे मैदान में उनका खुद ही कोई नामों-निशान नहीं रहा। हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आप को इन वोटों के लायक साबित करें।”
#WATCH बडगाम: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अभी सारे नतीजे आने दीजिए उसके बाद ही हम कुछ कह सकते हैं लेकिन जहां-जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस को कामयाबी मिली है, वहां हम लोगों का शुक्रगुजार हैं। उम्मीद… pic.twitter.com/yOFvrpJpIW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024