Jammu and Kashmir new CM Name decided

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live : जम्मू कश्मीर के सीएम का नाम तय, जानें कौन होगा प्रदेश का अगला सीएम

Jammu and Kashmir new CM Name decided:

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 02:37 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 2:37 pm IST

जम्मू कश्मीर: Jammu and Kashmir new CM Name decided: जम्मू -कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की जीत अब करीब तय है। दोपहर एक बजे तक वोट काउंटिंग बता रही है ये गठबंधन सरकार बनाने से कहीं ज्यादा सीटों पर निर्णायक बढ़त ले चुका है। पूरी उम्मीद है कि नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला 09 साल बाद फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, उनके पिता फारूख अब्दुल्ला ने उनके नाम का ऐलान भी कर दिया है।

उमर अब्दुल्ला 28 साल की उम्र में सांसद बने और फिर केंद्र में राज्यमंत्री बने। 2009 में जम्मू-कश्मीर के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने। उमर अब्दुल्ला आखिरी बार 2009 से 2015 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने दो सीटों गंधरबल और बदगाम से विधानसभा चुनाव लड़ा। चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने जो हलफनामा दाखिल किया, उसके अनुसार उनकी नेटवर्थ कश्मीर के तमाम सियासती नेताओं से बहुत कम है। ना तो उनके पास अपने नाम का कोई मकान है, ना कार और ना ही वह कोई बिजनेस चलाते हैं।

read more: Jammu-Kashmir Assembly Election Result Live : जम्मू-कश्मीर में लहराया भगवा, भाजपा ने अब तक 9 सीटों पर दर्ज की जीत 

कितनी प्रापर्टी के मालिक हैं उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ने के लिए जरूरी हलफनामें में उन्होंने लिखा है कि उनके पास कुल 54.45 लाख रुपए की संपत्ति है लेकिन नकद धनराशि केवल 95,000 रुपए है। बाकी धन उन्होंने अलग अलग बैंकों में फिक्स्ड के तौर पर जमा कर रखा है।

एचडीएफसी बैंक – रु 19,16,000
एसबीआई दिल्ली – रु 21,373
एचडीएफसी श्रीनगर – रु 2,20,930
जे एंड के बैंक – रु. 1,91,745
उनके पास इसके अलावा 30 लाख रुपए के जेवर हैं।

वहीं उमर अब्दुल्ला ने हलफनामे में साफ लिखा कि उनके पास कोई मकान नहीं है और ना ही कोई कृषियोग्य भूमि या कोई कामर्शियल बिल्डिंग है।

बता दें कि ताजा आंकड़े के अनुसार प्रदेश में 41 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस बढ़त बनाए हुए हैं वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है। इन पार्टिंयों ने पहले से ही गठबंधन किया हुआ है। बहुमत के लिए यहां 46 सीटों की जरूरत है।

read more: Haryana and J&k Election Result Live Update : उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री, नतीजों के बीच फारूक अब्दुल्ला ने किया ऐलान 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो