जम्मू कश्मीर: Jammu and Kashmir new CM Name decided: जम्मू -कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की जीत अब करीब तय है। दोपहर एक बजे तक वोट काउंटिंग बता रही है ये गठबंधन सरकार बनाने से कहीं ज्यादा सीटों पर निर्णायक बढ़त ले चुका है। पूरी उम्मीद है कि नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला 09 साल बाद फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, उनके पिता फारूख अब्दुल्ला ने उनके नाम का ऐलान भी कर दिया है।
#WATCH श्रीनगर: JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “यह(राज्य का दर्जा बहाल करना) बहुत जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि INDIA गठबंधन हमारे साथ इसके लिए बराबर की जंग लड़ेगा कि जल्द से जल्द यहां राज्य का दर्जा बहाल हो… मैं समझता हूं उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे।” pic.twitter.com/MpLAzcxMQL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
उमर अब्दुल्ला 28 साल की उम्र में सांसद बने और फिर केंद्र में राज्यमंत्री बने। 2009 में जम्मू-कश्मीर के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने। उमर अब्दुल्ला आखिरी बार 2009 से 2015 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने दो सीटों गंधरबल और बदगाम से विधानसभा चुनाव लड़ा। चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने जो हलफनामा दाखिल किया, उसके अनुसार उनकी नेटवर्थ कश्मीर के तमाम सियासती नेताओं से बहुत कम है। ना तो उनके पास अपने नाम का कोई मकान है, ना कार और ना ही वह कोई बिजनेस चलाते हैं।
उमर अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ने के लिए जरूरी हलफनामें में उन्होंने लिखा है कि उनके पास कुल 54.45 लाख रुपए की संपत्ति है लेकिन नकद धनराशि केवल 95,000 रुपए है। बाकी धन उन्होंने अलग अलग बैंकों में फिक्स्ड के तौर पर जमा कर रखा है।
एचडीएफसी बैंक – रु 19,16,000
एसबीआई दिल्ली – रु 21,373
एचडीएफसी श्रीनगर – रु 2,20,930
जे एंड के बैंक – रु. 1,91,745
उनके पास इसके अलावा 30 लाख रुपए के जेवर हैं।
वहीं उमर अब्दुल्ला ने हलफनामे में साफ लिखा कि उनके पास कोई मकान नहीं है और ना ही कोई कृषियोग्य भूमि या कोई कामर्शियल बिल्डिंग है।
बता दें कि ताजा आंकड़े के अनुसार प्रदेश में 41 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस बढ़त बनाए हुए हैं वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है। इन पार्टिंयों ने पहले से ही गठबंधन किया हुआ है। बहुमत के लिए यहां 46 सीटों की जरूरत है।
#WATCH श्रीनगर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देती हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए बधाई देती हूं… 2019 से जम्मू-कश्मीर में जो हालात बने हैं, उसके बाद वहां एक स्थिर सरकार… pic.twitter.com/mP8gyZJxWu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
Who will be the Next CM of Haryana? : हरियाणा…
1 month ago