Haryana Election Result: मैं मुख्यमंत्री बनूंगा…, हरियाणा में BJP को बहुमत मिलते ही इस दिग्गज नेता ने ठोका सीएम का दावा !

Anil Vij on Haryana Election Result; हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। शुरुआत में कांग्रेस को बहुमत मिल रही थी।

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 01:05 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 01:06 PM IST

Anil Vij on Haryana Election Result: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने रुझानों में बीजेपी की बढ़त देखकर सीएम की कुर्सी पर दावा ठोक दिया है। अनिल विज ने कहा है कि आलाकमान हमें मुख्यमंत्री बना सकता है। हालांकि अभी क्लियर नतीजे तक इंतजार करना होगा। बता दें कि रुझानों में बीजेपी को 49 सीटें और कांग्रेस को 35 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। शुरुआत में कांग्रेस को बहुमत मिल रही थी। थोड़ी देर बाद बाजी रुझानों में पलटने लगी है। कई रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है तो कुछ रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब है। इसके बाद सीएम पद को लेकर बीजेपी में दावेदारी शुरू हो गई है। रुझानों में बीजेपी को बहुमत देखकर हरियाणा सरकार के मंत्री रहे अनिल विज ने सीएम की कुर्सी पद पर दावा ठोकने लगे हैं।f

read more: Haryana Assembly Election Result Live : जीत की ओर अग्रसर हुई विनेश फोगाट, 6 हजार से ज्यादा वोटों से बनाई बढ़त 

वहीं, अनिल विज ने कहा कि भाजपा आगे चल रही है और वे(कांग्रेस) जश्न मना रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कई लोग चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव हार जाएं। मैं जनता का जनादेश स्वीकार करूंगा। अगर हाईकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।

दरअसल, अनिल विज हरियाणा के अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। अंबाला कैंट अनिल विज का गढ़ है। अंबाला कैंट में उनका दबदबा रहा है। वहीं, अनिल विज पहले ही सीएम पद के दावेदार रहे हैं। हर बार आलाकमान के सामने वह दावेदारी पेश करते रहे हैं। वहीं, अब फिर से हरियाणा में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में अनिल विज ने दावा ठोकना शुरू कर दिया है। हालांकि अनिल विज अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं।

read more: Ambala Cantt Vidhan Sabha Chunav Result: अंबाला कैंट में कौन मारेगा बाजी? अपने ही गढ़ से पीछे चल रहे पूर्व मंत्री अनिल विज, ये निर्दलीय उम्मीदवार दे रही है टक्कर

गौरतलब है कि अनिल विज हरियाणा में बीजेपी के बड़े नेता हैं। वहीं, हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 46 सीटों की जरूरत है। रुझानों में अभी बीजेपी को बंपर बढ़त दिख रही है। रुझानों को देखते हुए बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। इसके साथ ही चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो