Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक पत्र जारी करते हुए 13 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, क्योंकि वे पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे। हरियाणा कांग्रेस के मुताबिक गुहिया से नरेश ढांडे, जींद से प्रदीप गिल, पुंडरी से सजन्न ढुल और सुनिता बैट्टन, निलोखेरी से राजीव गोंदर और दयाल सिरोही, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, उचाना कलां से दिलबाग, दादरी से अजित फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, भवानी-खेरा से सतबीर रतेला, पृथला से नीतू मान और कलायत से अनिता ढुल पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि, निलंबित किए जा रहे सभी नेता पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, इसलिए इन सभी को 6-6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया जा रहा है। पत्र में आगे कहा गया कि, इन नेताओं की शिकायत आई, जिसे सही पाया गया। इसलिए इन सभी को पार्टी से बाहर किया जा रहा है।
Follow us on your favorite platform: