Haryana Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live Updates: हरियाणा में वोटिंग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत हासिल कर चुकी है। पार्टी राज्य के 90 में से 51 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस शुरुआती बढ़त के बाद अब 34 सीटों पर ही आगे चल रही है। हालांकि, कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल कर ली है।
एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को प्रदेश में 10 साल बाद सरकार बनाने का भरोसा था। हालांकि, असल नतीजे बिल्कुल उलट हैं। नई सरकार के लिए 5 तारीख को वोट डाले गए थे। लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच बीजेपी में जश्न को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से फोन पर बातचीत की है। खबर है कि जीत को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बड़ा जश्न मनाया जाएगा।
हरियाणा के रादौर से बीजेपी की जीत लगभग तय नजर आ रही है। रादौर में बीजेपी उम्मीदवार श्याम सिंह राणा 4 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां 17 में से 12 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार बिशन लाल सैनी से मुख्य मुकाबला है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने फिरोजपुर झिरका सीट पर एकतरफा जीत हासिल की है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने बीजेपी के नसीम अहमद को 97 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया। यहां इनेलो उम्मीदवार मोहम्मद हबीब को महज 15 हजार वोट मिले।
हरियाणा में कालांवाली सीट कांग्रेस के खाते में गई है। कालांवली से कांग्रेस उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला चुनाव जीत गए हैं। शीशपाल ने बीजेपी उम्मीवार राजेंद्र सिंह को हराया है।
हरियाणा में नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने जीत हासिल की है। आफताब अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के ताहिर हुसैन को 46 हजार 871 वोट से हराया। यहां बीजेपी के संजय सिंह 3 हजार वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
हरियाणा चुनाव के लिए मतों की गिनती के शुरुआती रुझानों में आगे रहने के बाद कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है। रुझानों में आगे रहने पर पार्टी कार्यालय पर जश्न शुरू हो गया था। पार्टी दफ्तर पर ढोल नगाड़े बजने लगे थे। इसके बाद करीब 10 बजे से रुझानों में बदलाव दिखने लगा। रुझान बीजेपी के पक्ष में देखते हुए कांग्रेस दफ्तर के बाहर जश्न मायूसी में बदल गई।
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच पीएम मोदी आज शाम कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय में संबोधित करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के आवास पर मीटिंग होगी। इस मीटिंग में हरियाणा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी के बड़े नेता मौजूद होंगे। हरियाणा में रुझानों में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। यहां बीजेपी ने 90 में से 51 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।