चंडीगढ़ः Haryana Assembly Election Results 2024 हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आएंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना चल रही है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लगी गई है। हरियाणा में वैसे तो 5 प्रमुख पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं। पर असल मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में ही है। कांग्रेस, भाजपा के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD), जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) भी किंगमेकर बनने की लड़ाई लड़ रहे हैं। INLD ऐसा बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन और JJP-आजाद समाज पार्टी के सहारे करने की फिराक में है। वहीं अब रूझानों का भी आना शुरू हो गया है।
Haryana Assembly Election Results 2024 हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस सूबे की 90 में से 62 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है जबकि INLD और अन्य तीन-तीन सीटों पर आगे है। वहीं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी एक सीट पर आगे है।
https://studio.youtube.com/video/0k8uX7npOWQ/livestreaming
https://studio.youtube.com/video/0k8uX7npOWQ/livestreaming