Jammu-Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और सूची, इतने सीटों के लिए किया नामों का ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला टिकट

जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और सूची, इतने सीटों के लिए किया नामों का ऐलान, Congress released another list of candidates for Jammu and Kashmir

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 12:56 AM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 07:23 AM IST

नई दिल्लीः Jammu-Kashmir Elections कांग्रेस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की, जिसमें प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद को छंब से चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस सूची के साथ, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 39 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Read More : Israel Hamas War: स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, तभी आसामान से बरसने लगे बारूद, थम गई 34 लोगों की सांसें 

Jammu-Kashmir Elections तारा चंद के अलावा पार्टी ने बारामूला से मीर इकबाल, बांदीपुरा से निजामुद्दीन भट, सुचेतगढ़ (एससी) से बुशन डोगरा और अखनूर (एससी) से अशोक भगत को मैदान में उतारा है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है।

Read More : Violence In Ganesh immersion : गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा..सड़क पर खड़ी गाड़ियों को किया आग के हवाले, इलाके में हाई अलर्ट जारी 

बता दें कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पांच सीट पर दोस्ताना मुकाबले का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा तथा आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp