चंडीगढ़ः Vinesh Phogat Election Result Latest News हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। दोपहर 1 बजे तक सामने आए रूझानों के अनुसार एक बार फिर एग्जिट पोल की हवा निकल गई है। एग्जिट पोल में जहां कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा था तो वहीं, अब रूझानों के बाद भाजपा फिर से सत्ता में काबिज होते नजर आ रही है। हरियाणा की सबसे हॉट सीट इस बार जुलाना सीट है, क्योंकि यहां से रेसलिंग की दुनिया से आई विनेश फोगाट चुनावी मैदान में उतरी हैं। अब तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार विनेश फोगाट की जीत लगभग तय है।
Vinesh Phogat Election Result Latest News निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो जुलाना सीट के लिए अब तक 14 राउंट के वोटों की गिनती हो चुकी है। वोटों की गिनती के बाद विनेश फोगाट अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी योगेश कुमार से 5000 से अधिक वोटों से आगे हैं। अब सिर्फ एक राउंड की गिनती बाकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विनेश फोगाट ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है।
बता दें कि शुरुआती रुझानों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट का दबदबा कायम है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस को मिली बढ़त के बाद जुलाना में कांग्रेस और विनेश फोगाट के समर्थक जश्न मना रहे हैं। उत्तम यादव नाम के यूजर ने बताया कि भले ही विनेश फोगाट ओलंपिक में मेडल से चूक गई लेकिन जुलाना की जनता राजनीति में इनको गोल्ड मेडल ही दिए है। वहीं कुछ यूजर्स तो ऐसे हैं जो अभी से ही विनेश फोगाट को जुलाना सीट पर जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं।
इस बार विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मतदाताओं ने भी बढ़चढ़ कर वोटिंग की। जिसके बाद इस विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर करीब 75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी सीट पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। राज्य में चुनाव लड़ रहे अहम राजनीतिक दलों और गठबंधन में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इनेलो-बहुजन समाज पार्टी (बसपा), जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) शामिल हैं। हालांकि, ज्यादातर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।