चंडीगढ़ : CM Yogi was shocked उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि वह जम्मू में मौलवी द्वारा उन्हें ‘राम राम’ कहकर अभिवादन करते हुए सुनकर हतप्रभ थे। उन्होंने इसे अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण का प्रभाव बताया।
CM Yogi was shocked हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए इस सप्ताह दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। आदित्यानाथ ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी से हुई मुलाकात की बात बताई। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू में बारिश हो रही थी और मैं हवाई अड्डे के अंदर गया… जैसे ही मैं अंदर गया, मैंने एक आदमी को ‘साहब राम राम’ कहते सुना…उस व्यक्ति ने फिर से ‘योगी साहब राम राम’ दोहराया, जिसने मेरा ध्यान खींचा।’’
उन्होंने फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे पता चला कि वह एक मौलवी था। मौलवी से राम राम सुनकर मैं हैरान रह गया।’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘तो मुझे लग गया ये धारा 370 समाप्त होने का प्रभाव है।’’
▶️’मौलवी के मुंह से राम-राम…’ CM Yogi ने साझा किया अपने Jammu दौरे का किस्सा..@myogiadityanath | @BJP4UP | #UttarPradesh | #JammuKashmirAssemblyElections2024 | #JammuKashmirElection | #YogiAdityanath pic.twitter.com/CD7NPATnNe
— IBC24 News (@IBC24News) September 28, 2024