Himanta Biswa on Madarsa: ‘अभी 600 बंद हुए है, आगे सभी मदरसे बंद कर दूंगा, हमें डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं’ : हिमंता बिस्वा सरमा

CM Himanta Biswa Sarma will close all madrasas in Assam सरमा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल को भी निशाने पर लेते हुए कहा, 'अभी क्यों नहीं बोलते संविधान की बात? अभी क्यों नहीं करते आरक्षण की बात?

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 07:22 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 07:27 PM IST

सोनीपत: भाजपा के धुर हिंदुत्ववादी नेता और असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा इन दिनों बतौर भाजपा के स्टार प्रचारक हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। (CM Himanta Biswa Sarma will close all madrasas in Assam) वे अलग-अलग विधानसभाओं में प्रचार करते हुए जहां भाजपा सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू करा रहे हैं तो वही तत्कालीन कांग्रेस की सरकार की नीतियों पर भी करारा प्रहार कर रहे है। इसी कड़ी में हिमंता सरमा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए दावा किया कि वे अपने राज्य के सभी मदरसों को बंद करने का इरादा रखते है।

Workers dies in Pune: चार मजदूरों की दर्दनाक मौत.. कांच की खेप उतार रहे थे नीचे, फायर ब्रिगेड ने पांच श्रमिकों का किया रेस्क्यू

Himanta Biswa Sarma Latest News and updates

क्या कहा हिमंता ने?

विधानसभा चुनाव के बीच आज सोनीपत पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा “राहुल गांधी हमारे असम में आए थे। मुझको पूछ रहे थे कि आपने 600 मदरसा बंद कर दिया, आगे आपका क्या इरादा है? मैंने राहुल गांधी को बोला, अभी तो 600 बंद किया है, आगे जाकर सबको बंद कर दूंगा। यही हमारा इरादा है और कुछ इरादा नहीं है। हमें देश में मदरसा शिक्षा नहीं चाहिए, हमें डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं।”

कांग्रेस की गारंटियों पर असम मुख्यमंत्री ने कहा, ‘8 हजार 5 सौ रुपए खटाखट वाली गारंटी आपको याद है ही। वह गारंटी कोई काम में आई? (CM Himanta Biswa Sarma will close all madrasas in Assam) हिमाचल में गारंटी देकर आए थे, काम में एक भी लागू हुई क्या? कांग्रेस की गारंटी पंचर टायर जैसी है।’

Haryana Vidhan Sabha Latest Updates and News

आगे उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने कर्नाटक में वादा किया, हिमाचल में वादा किया। कौन सा वादा निभाया है उन्होंने? हम बोलते हैं 21 सौ, रात-रात में बोल देते हैं 5 हजार। वह ऐसा करते हैं क्योंकि उनका कुछ है ही नहीं कि सरकार बनाकर वादा निभाना है। उनका तो एक ही काम है कि मैं बाप हूं तो बेटा को स्थापित करना है। अगर मां हूं तो बेटा को स्थापित करना है।

Chhattisgarh Olympic Association : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय निर्विरोध बने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत ये 10 लोग बने उपाध्यक्ष

केजरीवाल भी निशाने पर

सरमा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल को भी निशाने पर लेते हुए कहा, ‘अभी क्यों नहीं बोलते संविधान की बात? अभी क्यों नहीं करते आरक्षण की बात? क्यों नहीं बोल रहे खटाखट की बात? क्या 3 महीने में ही भूल गए? (CM Himanta Biswa Sarma will close all madrasas in Assam) इनका कुछ नहीं है। सरकार भाजपा की ही आएगी। दिल्ली में मां-बेटा, हरियाणा में बाप-बेटा। दिल्ली में उनकी पैकिंग हो चुकी है, हरियाणा में भी अब पैकिंग हो जाएगी इनकी।’ वहीं, चुनाव में आम आदमी पार्टी की चुनौती को असम CM ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अभी तिहाड़ से आए हैं। थोड़ा रेस्ट लेने दीजिए उनको।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp