नई दिल्ली: Haryana and J&k Election Result हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम के लिए वोटों की गिनती जारी है। सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है। वहीं अब रूझानों का भी आना शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर अब नेताओं के प्रतिक्रियाएं आना भी शुरू हो गया है। इसी बीच केंद्रयी मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है।
Haryana and J&k Election Result मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बीजेपी ने कड़ी मेहनत की है और जनता बीजेपी और पीएम मोदी पर भरोसा करती है। मुझे उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में होंगे”
आपको बता दें कि हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। हरियाणा में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी 10 सीटों पर आगे है। जबकि अन्य 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों के रुझान आए हैं। कांग्रेस+ 44, भाजपा 34 और अन्य 12 सीटों पर आगे चल रही है।
#WATCH | Patna, Bihar: On J&K and Haryana assembly elections, Union Minister Chirag Paswan says, “The BJP has worked hard in Jammu-Kashmir and Haryana and the public trusts BJP and PM Modi. I am hopeful that the results of the assembly elections will be in our favour” pic.twitter.com/LLRG3DyKQV
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Who will be the Next CM of Haryana? : हरियाणा…
4 weeks ago