नई दिल्ली: Neeraj Sharma Big Statement जैसे जैसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही हैं। ठीक वैसे ही सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। अब नेताओं का बयानबाजी आना भी शुरू हो चुका है। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Neeraj Sharma Big Statement दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा 2 लाख नौकरी देने जा रहे हैं। इसमें से 2 हजार का कोटा हमें मिलेगा। जिस गांव से जितनी ज्यादा वोट मिलेंगे उतनी नौकरी मिलेगी।
वायरल हो रहे इस वीडयो में कांग्रेस प्रत्याशी नीजर शर्मा ने कह रहे हैं कि ‘कांग्रेस की सरकार आने पर भूपेंद्र हुड्डा 5 साल में 2 लाख नौकरियां देंगे और इस हिसाब से मेरे खाते में भी 2000 नौकरियां आएंगी। जो व्यक्ति 50 से ज्यादा वोट दिलाएगा, उसे मैं एक नौकरी दिलाने का काम करूंगा।
अब उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला है। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक्स के जरिए ट्वीट करके नीरज शर्मा के बयान पर सवाल उठाए हैं। नायब सिंह सैनी ने कहा कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस का असली चाल चरित्र सबके सामने आ चुका है और कांग्रेस मैनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे। नायब सैनी ने कहा कि अब ना खर्ची चलती है,ना पर्ची चलती है,अब तो मेहनत चलती है। ऐसे में उन्होंने कही ना कहीं अपनी सरकार में दी गई नौकरियों को लेकर बात कही है।
हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए…
कांग्रेस मैनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे। pic.twitter.com/wncdolFZQo
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 18, 2024