नई दिल्ली : Haryana Assembly Election 2024 : भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। भाजपा ने दूसरी सूची में दो मुस्लिम उम्मदीवारों के नाम भी शामिल किए हैं। दूसरी लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 88 सीटों पर उम्मीवार घोषित कर दिए। पहली लिस्ट में 67 सीटों पर कैंडिडेट्स के ऐलान किए गए थे। दो सीटों पर अभी ऐलान होने बाकी हैं।
Haryana Assembly Election 2024 : फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद और पुन्हाना सीट से ऐज़ाज़ खान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जुलाना सीट पर कैप्टन योगेश बैरागी को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से कांग्रेस के टिकट पर पहलवान विनेश फोगाट मैदान में हैं।
Haryana Assembly Election 2024 : बीजेपी ने पेहोवा सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है। यहां पहले बीजेपी ने कंवलजीत सिंह अजराना को टिकट दिया था। लेकिन विरोध के चलते उन्होंने टिकट वापस कर दिया। अब सीट पर बीजेपी ने जय भगवान शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
▶हरियाणा चुनाव | बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। प्रदीप सांगवान बरोदा से चुनाव लड़ेंगे।#HaryanaAssemblyElections2024 #bjp #haryana #candidatelist #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #india pic.twitter.com/y0sfs52p6o
— IBC24 News (@IBC24News) September 10, 2024