नई दिल्ली: Jammu Kashmir Election Result हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों 90-90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। जम्मू कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। आज दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लगी गई है।
Jammu Kashmir Election Result परिणाम आने से पहले जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रिवंदर रैना का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए काम किया है… हमें उम्मीद है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे… हम 30-35 सीटें जीतेंगे… भाजपा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार भी जीतेंगे…”
आपको बता दें कि नौशहरा विधानसभा क्षेत्र में दस साल बाद फिर 2014 की तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना व नेकां के सुरेंद्र चौधरी आमने-सामने हैं। दोनों उम्मीदवार फिर से एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं। आज यानी मंगलवार शाम पांच बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगा कि जनता ने इस बार किसे मौका दिया है।
#WATCH | J&K BJP President and candidate from Nowshera Assembly, Ravinder Raina says, “BJP has done work for the people of J&K…We are hopeful that we will win the elections with full majority…We will win 30-35 seats…The independent candidates supported by BJP will also… https://t.co/jkhUeCMQfz pic.twitter.com/ytyRBeb5vh
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Who will be the Next CM of Haryana? : हरियाणा…
4 weeks ago