Bajrang Punia Appointed as National President of Rashtriya Congresss Kisan : चंडीगढ़: कांग्रेस में शामिल होते ही पार्टी आलाकमान ने पूर्व पहलवान बजरंग पुनिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। कांग्रेस ने बजरंग पुनिया को राष्ट्रीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इस संबंध में पार्टी की तरफ से औपचारिक घोषणा करते हुए आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।
भारत के चर्चित रेसलर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट आज विधिवत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दोनों के राजनीति में शामिल होने की अटकले लम्बे वक़्त से लगाई जा रही थी जो आज पुष्ट हो गई। विनेश का कांग्रेस की टिकट पर जुलाना सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!
दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात।
हमें आप दोनों पर गर्व है। pic.twitter.com/aFRwfFeeo1
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 6, 2024
Bajrang Punia Appointed as National President of Rashtriya Congresss Kisan : अपने कांग्रेस प्रवेश के बाद विनेश फोगाट ने भाजपा को निशाने पर लिया और कहा ‘सबसे पहले तो मैं देशवासियों और मीडिया का धन्यवाद करना चाहती हूं। कांग्रेस पार्टी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि बुरे टाइम पर पता लगता है कि साथ में कौन है। जब आंदोलन के दौरान हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब बीजेपी को छोड़कर देश की हर पार्टी हमारे साथ थी। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी में हूं, महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है।
बीजेपी ने हमें ये साबित करने की कोशिश की कि हम जले हुए कारतूस हैं, मैं नेशनल खेली। लोगों ने कहा कि मैं बिना ट्रायल दिए ओलिंपिक जाना चाहती हूं, लेकिन मैंने ट्रायल दिया। जो मैंने फेस किया, मैं चाहती हूं कि बाकी खिलाड़ियों को न झेलना पड़े। बजरंग पर चार साल का बैन लगा दिया। ये सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि उन्होंने आवाज उठाई। हम जी-जान से काम करेंगे, सिर्फ बात नहीं करेंगे। मैं अपनी बहनों को बताना चाहती हूं कि मैं आपके साथ खड़ी रहूंगी।’
इस कड़ी में बजरंग पूनिया भी हमलावर हुए। उन्होंने कहा ‘आज कहा जा रहा है कि हमारा मकसद सिर्फ राजनीति करना था। हमने उन्हें (बीजेपी) लेटर भेजा था। जो अत्याचार बेटियों के साथ हुआ था, कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी रही। हमने जितनी मेहनत कुश्ती, किसान आंदोलन, अपने आंदोलन में की, उतनी ही मेहनत यहां भी करेंगे। विनेश के साथ ओलिंपिक में जो हुआ, पूरा देश दुखी था, हालांकि कुछ लोग खुशी मना रहे थे। ये गलत था। जैसा की विनेश ने कहा कि हम सभी देश की बेटियों के साथ हैं।’
Bajrang Punia Appointed as National President of Rashtriya Congresss Kisan: दोनों पहलवानों के कांग्रेस प्रवेश के साथ ही भाजपा ने उनपर खुलकर प्रहार किया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “मैं इसमें और कुछ नहीं जोड़ना चाहता, अगर कोई किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होना चाहता है, तो वह स्वतंत्र है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद लोगों को उनके इरादों के बारे में और अधिक स्पष्टता मिली।”
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही कांग्रेस की राजनीति का शिकार हो रहे हैं। सीएम सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट हरियाणा की बेटी हैं।
#WATCH विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “मैं इसमें और कुछ नहीं जोड़ना चाहता, अगर कोई किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होना चाहता है, तो वह स्वतंत्र है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद लोगों को उनके इरादों के बारे में और… pic.twitter.com/RijQgGASwS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024