नई दिल्लीः Haryana Assembly Elections आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। पार्टी ने इस बार 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। सोमवार को AAP की पहली लिस्ट आई थी, इसमें आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। पहले और आज को मिलाकर पार्टी ने कुल 29 सीटों के लिए नामों का ऐलान कर दिया है।
Haryana Assembly Elections आज जारी लिस्ट के मुताबिक साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो। छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से अबास चंदेला को टिकट दिया गया है।
आम आदमी पार्टी ने कलायत विधानसभा से अनुराग ढांडा, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, पूंडरी से पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना को मैदान में उतारा है। वहीं रानिया से हैप्पी रानिया, भिवानी से इंदु शर्मा, महम से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ़ से कुलदीप छिक्कारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नारनौल से रविंद्र मटरू, बादशाहपुर, सोहना से वीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार को चुनावी मैदान में उतारा है।
Who will be the Next CM of Haryana? : हरियाणा…
1 month ago