केला पत्ता होगा राखी सांवत का घूंघट, लास एंजेलिस में लेंगी सात फेरे, जानिए दूल्हे के बारे में

केला पत्ता होगा राखी सांवत का घूंघट, लास एंजेलिस में लेंगी सात फेरे, जानिए दूल्हे के बारे में

केला पत्ता होगा राखी सांवत का घूंघट, लास एंजेलिस में लेंगी सात फेरे, जानिए दूल्हे के बारे में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:24 pm IST
Published Date: December 5, 2018 9:41 am IST

मुंबई। ड्रामा क्वीन के नाम से प्रसिद्ध राखी सावंत अब अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। बता दें कि कुछ दिन से शादी के लहंगे और हाथ में चूड़ा पहन कर फोटो शेयर करने वाली राखी सावंत ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है और यह भी बता दिया है कि वह इस शादी में केले का पत्ता पहन कर फेरे लेंगी।

 

 ⁠

ज्ञात हो कि हाल ही में राखी ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने अपने होने वाले पति से भी मिलवाया और साथ ही शादी का वैन्यू और ड्रेस पर भी खुलकर बात की।राखी के होने वाले पति हैं कॉमेडियन दीपक कलाल जिन्होंने प्रेस के दौरान कहा कि वह राखी के साथ विदेश में न्यूड शादी’ करेंगे। इस पर जब राखी ने पूछा कि वह न्यूड कैसे शादी कर सकती है तो दीपक ने तुरंत कहा ठीक है तुम केले के पत्ते पहन लेना।इस दौरान दीपक ने बताया कि वे लॉस एंजेलिस में शादी करेंगे लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ने अपनी शादी की डेट के बारे में कॉन्फ्रेंस के दौरान कोई खुलासा नहीं किया है। जबकि राखी ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक कार्ड शेयर किया था जो 31 दिसंबर की डेट दिखा रहा है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Please everyone have to come shadi ke leeye don’t bring anye gifts


लेखक के बारे में