गणपति विसर्जन के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल, यहां जानें शुभ मुहूर्त

Ganpati Visarjan 2022: गणपति विसर्जन के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल, know the auspicious time here

  •  
  • Publish Date - September 5, 2022 / 07:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:27 PM IST

नई दिल्ली। Ganpati Visarjan 2022: गणपति स्‍थापना के डेढ़ दिन बाद से ही शुभ मुहूर्त में गणपति विसर्जन का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस साल 10 दिन के गणेशोत्‍सव के बाद 9 सितंबर, शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन होगा। वैसे तो गणेश स्थापना के 10 दिन बाद ही अनंत चतुर्दशी मनाया जाता है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो दस दिन के अलावा डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन और आठ दिन के लिए भी गणपति रखते हैं। विसर्जन के दौरान लोग गले बरस जल्दी आने और जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना करते हैं। ऐसे में विसर्जन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

दांतो के अलावा इन चीजों को भी चमका देता है टूथपेस्ट, जानें कैसे करें इस्तेमाल 

Ganpati Visarjan 2022: गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त

गणपति विसर्जन का दिन : 19 स‍ितंबर
सुबह – 07:39 से 12:14
दोपहर- 01:46 से 03:18 बजे तक
शाम – 06:21 से 10:46 बजे तक
रात – 01:43 से 03:11बजे तक

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन का सड़क हादसे में निधन, सामने आयी मौत की यह बड़ी वजह, जानें कैसे हुआ एक्सीडेंट 

Ganpati Visarjan 2022: इन बातों का रखें ध्‍यान 

गणपति विसर्जन से पहले गणपति की पूजा करके एक नई चौकी पर विराजित करें, फिर गणपति की पूजा करके।

पूजन के समय चंदन, कुमकुम, अक्षत, जल, पान, सुपारी, दूर्बा, भोग आदि अर्पित करके उनकी आरती और धूप दीप करें।

पूजा के बाद गणेश जी से हाथ जोड़कर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगें, साथ ही जीवन में सब कुछ अच्‍छा करने का आशीर्वाद मांगें।

इसके बाद घर से गणेश जी की प्रतिमा ले जाते समय इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखे कि गणेश जी का मुख घर की तरफ होना चाहिए, न की बाहर की ओर।

विर्सजन से पूर्व घर में स्थापित रहे बप्पा से उस दौरान जाने-अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा जरूर मांगे।

विसर्जन के समय जुलूस रूप में नाचते-गाते हुए गाजे-बाजे के साथ विसर्जन के लिए जाएं।

बप्पा के विसर्जन के दौरान ना तो चमड़े की कोई चीज धारण करें, ना ही काले कपड़े पहनें।

पूरे भक्ति भाव से गणपति से जल्‍दी आने की प्रार्थना करके विसर्जन करें।

विसर्जन के दौरान नशा बिल्कुल भी न करें।

और भी है बड़ी खबरें…