नई दिल्ली: ganesh chaturthi status ‘गणपति बप्पा मोरया’ जी हां आज सनातन धर्म में आराध्य भगवान गणपति का आगमन होने वाला है। आज शुभ मुहूर्त में गणेश जी की स्थापना की जाएगी। भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी की स्थापना की जाती है और पूरे 11 दिनों तक भगवान गणेश की आराधना की जाती है। हालांकि महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में 1 दिन, ढाई दिन, पांच दिनों के बाद गणपति की मूर्ति को विसर्जीत कर दिया जाता है। गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर आप भी अपने दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी के यह खास शुभ संदेश भेज सकते हैं।
1.
10 दिन का गणेश उत्सव
जीवन में लाए खुशियां अपार
खुल जाए आपके किस्मत के द्वार
मुबारक हो आपको गणेश चतुर्थी का त्योहार
2.
मोदक है,दूर्वा है, सबकुछ है तैयार
बस गणपति बप्पा आ जाए आपके द्वार
गणेश चतुर्थी पर सिद्ध हो जाए सारे कार्य
खुशियों के रंग से जीवन में आए बहार
मुबारक हो आपको यह पावन त्योहार
3.
गणपति बप्पा आज आएंगे
जीवन में खुशियां बरसाएंगे
आपके सभी सपने होंगे साकार
गणेशजी की कृपा से बनेंगे बिगड़े कार्य
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024
4.
चलो मिलकर जश्न मनाएं
गणपति बप्पा के स्वागत में झूमे-गाएं
खुशियां बांटकर हर जगह
गणेश चतुर्थी का पर्व मनाएं
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024
5.
गणेशजी को हर भक्त से है प्यार
भक्त की सच्ची श्रद्धा से खुश हो जाते हर बार
बस इस गणेश चतुर्थी दर्शन कर आएं गणेश दरबार
गणेश उत्सव की मंगलकामनाएं
Read More: रोनाल्डो का महारिकॉर्ड, 900 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी, ये है टॉप 5 खिलाड़ी
6.
सबके जीवन में खुशियां लाते हैं गणेशजी
दीन-दुखियों के भाग्य विधाता कहलाते हैं गणेशजी
भक्त के दिलों में बस जाते हैं गणेशजी
प्रभु करते हैं हर किसी का बेड़ा पार
सच्ची श्रद्धा से अगर पुकारे कोई उन्हें
तो बनाते हैं भक्तों के बिगड़े कार्य
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
7.विघ्नहर्ता करेंगे बेड़ा पार
जीवन में लाएंगे खुशिया अपार
10 दिनों के गणेश महोत्सव में
सुख-समृद्धि आएगी आपके द्वार
गणेश महोत्सव की हार्दिक बधाई
8.
1,2,3,4 गणपति बप्पा की जय-जयकार
5,6,7,8 लंबोदर की कृपा से सफल हो जाएं हर कार्य
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
9.
गणेश महोत्सव की हुई शुरुआत
अब गणपति बप्पा की कृपा से
जीवन में आएंगी खुशियां अपार
सुख-समृद्धि आए आपके द्वार
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024
10.
गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा आपके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाएं। चलो मिलकर इस पावन पर्व का जश्न मनाएं। गणेश उत्सव पर नाचे,झूमे और गाएं। गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई!