Ganesh ji aadhar card: जमशेदपुर। देशभर में बड़े ही धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। बड़े-बड़े पंडालों के साथ घर-घर में श्री गणेश विराजे है। तो वहीं हर साल गणेश जी की कुछ मूर्तियां और पंडाल सबसे ज्यादा अलग होते है। जिस वजह से वे आकर्षण का केंद्र बने होते है। सोशल मीडिया पर इन दिनों गणेश जी की कई प्रकार की मूर्तियां और पंडाल तेजी से वायरल हो रहे है। इसी बीच आधार कार्ड वाले गणेश जी भी चर्चा में बने हुए है।
Ganesh ji aadhar card: गणेश उत्सव के मौके पर जमशेदपुर का एक अनोखा पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पंडाल की चर्चा पूरे शहर के साथ देशभर में हो रही है। पूजा पंडाल में भगवान गणेश का आधार कार्ड बनाया गया है। इस आधार कार्ड में भगवान गणेश की फोटो के साथ कार्ड नंबर भी लिखा हुआ है। इसमें लिखा है महादेव पुत्र श्री गणेश, कैलाश पर्वत, टॉप फ्लोर, मानसरोवर झील के पास टॉप फ्लोर, कैलाश पिनकोड- 000001। उनके नाम के साथ जन्म तिथि भी बताई गई है। ये पंडाल जमशेदपुर के साकची मिल एरिया मे बनाया गया है, जिसमे भगवान गणेश प्रतिमा विराजमान हैं।
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल में गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल
Ganesh ji aadhar card: 10 युवाओं की मंडली ने गणेश उत्सव में आकर्षक पंडाल बनाकर पूजा की शुरुआत की गई। इस युवाओं की मंडली ने आर्थिक कमी को देखते हुए कम लागत में पंडाल बनाया है। खास बात ये है कि पूजा कमेटी ने फ्लैक्स में आधार कार्ड बनाया है। आधार कार्ड में फोटो वाली जगह भगवान गणेश की मूर्ती रखी हुई है। आधार कार्ड 35 फिट लंबा और 15 फिट चौड़ा है। भगवान गणेश के आधार कार्ड वाले पंडाल को देखने दूर दराज से श्रद्धालु साकची पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Vastu Tips In Hindi: खुशियां और बरकत लाती हैं ये 5 चीजें, आज ही ले आएं घर, कभी नहीं होगी धन की कमी
Ganesh ji aadhar card: आधार कार्ड में एक कटआउट है जिसके अंदर भगवान गणेश की मूर्ति रखी गई है। इसके किनारे मौजूद बारकोड को स्कैन करने पर, स्क्रीन पर भगवान गणेश की तस्वीरों वाला एक गूगल लिंक खुल जाता है। गणेश पंडाल के आयोजक, सरव कुमार ने कहा कि उन्हें आधार कार्ड थीम वाले पंडाल को बनाने का विचार कोलकाता से आया। जहां उन्होंने एक फेसबुक थीम पंडाल देखा था।
ये भी पढ़ें- World Coconut Day 2022 : फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है ज्यादा नारियल पानी, जानें-कितना और किस समय पिएं
Ganesh ji aadhar card: कुमार का उद्देश्य पंडाल के जरिए एक महत्वपूर्ण संदेश देना भी है। वह यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, वे इसे जल्द से जल्द बनवा लें क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उन्होंने कहा, ‘जब भगवान के पास आधार कार्ड हो सकता है, तो जिन लोगों ने अबतक अपना आधार कार्ड नहीं बनाया है, वे इससे प्रेरित होकर जल्दी से इसे बनवा लें।’
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें