Organic Ganesh Ji: गले में मूंग के पौधे की माला…मुकुट में चने के पौधे…छत्तीसगढ़ के मूर्तिकार ने बनाई गणेश जी अनोखी प्रतिमा

गले में मूंग के पौधे की माला...मुकुट में चने के पौधे...छत्तीसगढ़ के मूर्तिकार ने बनाई गणेश जी अनोखी प्रतिमा! Organic Ganesh Ji

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 10:31 AM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 10:31 AM IST

This browser does not support the video element.

रायपुर: Organic Ganesh Ji गणेश चतुर्थी नजदीक हैं और ऐसे में भगवान गणेश की अनोखी प्रतिमा तैयार की जा रही है। रायपुर के निमोरा में मूर्तिकार पिलू राम साहू भगवान गणेश की एक ऐसी प्रतिमा तैयार कर रहे हैं जो पूरी तरह से प्राकृतिक है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

Read More: UP Weather Update : भारी बारिश के बाद खेतों में भरा पानी, धान और सब्जियों की फसलें बर्बाद, डीएम ने दिए सर्वेक्षण के आदेश

Organic Ganesh Ji मूर्तिकार बताते हैं कि भगवान गणेश की मूर्ति में अलग अलग पौधे लगाए गए हैं। गणेश जी ने जो माला पहनी है, उसमे मूंग उगाए गए हैं। उनके मुकुट में चना के पौधे लगाए गए हैं, इस तरह से अलग अलग तरह के अनेकों पौधे उगाए गए हैं। मूर्तिकार बताते हैं कि इस प्रतिमा को यदि कोई स्थापित करें तो उसे 3 टाइम पानी देना होगा, साथ ही प्रतिमा को चूहों से बचाने की जरूरत होगी।

Read More: VK singh on POK: ‘कुछ समय इंतजार करें, पीओके अपने आप भारत में विलय हो जाएगा’ राज्य मंत्री का बड़ा बयान

इस तरह की प्रतिमा बनाने को लेकर वे काफी समय से विचार कर रहे थे और आजकल इको फ्रेंडली प्रतिमा का चलन है जिसे देखकर उन्हें ये खयाल आया। मूर्तिकार कहते हैं कि इस तरह की प्रतिमा छत्तीसगढ़ में किसी ने नहीं बनाई होगी।

Read More: UP Weather Update : भारी बारिश के बाद खेतों में भरा पानी, धान और सब्जियों की फसलें बर्बाद, डीएम ने दिए सर्वेक्षण के आदेश

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक