G20 summit: ‘जब मुस्लिस पर क्रूर हमला होता है, तब बड़े-बड़े लोकतंत्र वाले देश व मानवाधिकार आयोग तीन बंदर बन जाते है..’, इस देश के राष्ट्रपति ने G20 सम्मेलन में कही ये बड़ी बात

Speech of Turkish President Recep Tayyip Erdoğan at G20 summit भारत में हो रहे #G20 शिखर सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति ने क्या कहा

  •  
  • Publish Date - September 11, 2023 / 08:00 AM IST,
    Updated On - September 11, 2023 / 08:10 AM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। 9 सितंबर से शुरू हुए इस सम्मेलन में देश-विदेश के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। भारत ने पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी की। बता दें कि यह प्रोग्राम दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया था। वहीं, G20 शिखर सम्मेलन में अपने स्पीच के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने अपनी कुछ बातें रखी।

Read more: Taran Adarsh’s tweet on Jawan: हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही जवान, तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा- इंतज़ार करें, पिक्चर अभी बाकी है.. 

भारत में हो रहे #G20 शिखर सम्मेलन में अपने स्पीच के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा, कि “एक दुनिया, एक फैमिली, एक भविष्य, यह विचार बहुत अच्छा है। लेकिन, इस विचार को नुकसान तब पहुंचता है जब इस्लामोफोबिया, ज़ेनोफोबिया एक महामारी की तरह फैलने लगता है। जब मुस्लिस पर क्रूर हमला होता है, तब बड़े बड़े लोकतंत्र वाले देश व मानवाधिकार आयोग तीन बंदर बन जाते है– न देखते है, न बोलते है, न सुनते है।

Read more: Shashi Tharoor On G20 summit : G20 समिट को लेकर शाशि थरूर ने दिया बड़ा बयान, कहा – किसी सरकार ने मेजबानी को ऐसे सेलिब्रेट नहीं किया 

राष्ट्रपति रज्जब तैय्यब एर्डोगन ने आगे कहा कि जिस तरह से कुरआन शरीफ की बेहुरमती की जाती है, यह अधिवक्ता की आज़ादी नही है, यह हेट क्राइम है। यह सब देख कर अगर आप यह सोचते है कि हम चुप रहेंगे, तो यह बिल्कुल भी नही होगा। जिन-जिन देशों पर इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है, उन सभी देश को इस्लामोफोबिया के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कानून बनाना चाहिए और कानून में संशोधन करना चाहिए”।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें