These actors congratulated PM Modi for G20 summit : मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार समेत कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने भारत की जी20 की सफल अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर प्रत्येक भारतीय के लिए ‘सम्मान और गौरव’ का क्षण है। जी20 शिखर सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। उभरती और विकसित अर्थव्यवस्थाओं के समूह ने सर्वसम्मति से ‘नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन’ को अपनाया और अफ्रीकी संघ को जी20 समूह के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया।
These actors congratulated PM Modi for G20 summit : अमिताभ बच्चन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, भारत का गर्व, यह दुनिया के सामने एक लंबी छलांग है। भारत माता की जय। शाहरुख ने जी20 के विषय- ‘वसुधैव कुटुम्बकम्- एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एकजुट होकर समृद्ध होगा।
T 4763 – G20 .. भारत का गर्व 🇮🇳 a Quantum leap into the forefront of the World !!
भारत माता की जय 🇮🇳— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 10, 2023
शाहरुख खान ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ जी20 की सफल अध्यक्षता और विश्व के लोगों के बेहतर भविष्य के वास्ते विभिन्न देशों के बीच एकता पर जोर देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई। इसने हर भारतीय के दिल को गर्व और सम्मान की भावना से भर दिया है। महोदय, आपके नेतृत्व में हम अलग-थलग रहकर नहीं, बल्कि एकजुट होकर समृद्ध होंगे। एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य।
Congratulations to Hon. PM @narendramodi ji for the success of India’s G20 Presidency and for fostering unity between nations for a better future for the people of the world.
It has brought in a sense of honour and pride into the hearts of every Indian. Sir, under your… https://t.co/x6q4IkNHBN— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 10, 2023
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ विषय ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने का कितना शानदार तरीका है। भारत के नेतृत्व ने साबित कर दिया है कि वसुधैव कुटुम्बकम ही नयी विश्व व्यवस्था की वास्तविकता है। गौरवान्वित भारतीयों के रूप में, आज हमारा सिर ऊंचा है। धन्यवाद मोदी जी… उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने हमें दुनिया के शीर्ष पर महसूस कराया। जय हिंद, जय भारत।
One Earth, One Family, One future. What a splendid way to mark a historic #G20Summit. Bharat’s leadership has proved that Vasudhaiva Kutumbakam is the reality of the new world order.
As proud Indians, we hold our heads high today. Thank you Modi ji…thanks everyone who made us… https://t.co/76tc2D93OJ— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 10, 2023
अभिनेता अजय देवगन ने जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री और अन्य सभी लोगों को बधाई दी। अजय देवगन ने लिखा, विशेष रूप से हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपका नेतृत्व एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य के संदेश को एक साथ लाने का एक अनिवार्य हिस्सा था और रहेगा।
Kudos to each and everyone involved in making the G20 summit a success, especially our honourable prime minister @narendramodi. Your leadership was and will be an essential part of bringing the message of One Earth, One Family, One Future together 🙏 https://t.co/Mk9V1gjjBT
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 11, 2023
इसके अलावा अभिनेता अनिल कपूर और संजय दत्त ने भी जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।
India's leadership at the G20 Summit has been a tremendous success and I'd like to congratulate H'ble PM @narendramodi ji for his tireless efforts in pursuit of a brighter future for people worldwide! #ProudIndian 🇮🇳🙏🏻 https://t.co/E5whbsntok
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 10, 2023
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)