G20 Raipur Meeting Update: ख़त्म हुई जी20 की बैठक, वर्ल्ड इकॉनॉमी से जुड़े 3 मुद्दों पर हुये चर्चा, अब डेलीगेट्स जायेंगे पुरखौती मुक्तांगन

G20 Raipur Meeting Update ख़त्म हुई जी20 की बैठक, वर्ल्ड इकॉनॉमी से जुड़े 3 मुद्दों पर हुये चर्चा, अब डेलीगेट्स जायेंगे पुरखौती मुक्तांगन

  •  
  • Publish Date - September 18, 2023 / 05:25 PM IST,
    Updated On - September 18, 2023 / 05:25 PM IST

रायपुर: राजधानी में दो दिन से जारी जी20 के फ्रेम वर्किंग ग्रुप की बैठक समाप्त हो गई है। (G20 Raipur Meeting Update) नया रायपुर में यह बैठक आज सुबह 10 बजे शुरू हुई थी जो कि शाम 05 तक चली। इस बैठक में विश्व अर्थव्यवस्था से जुड़े तीन अहम् मुद्दों पर डेलीगेट्स के बीच विस्तार से चर्चा हुई। यह पूरी बैठक सकारात्मक रही।

यात्रीगण कृपया ध्यान दे.. रेलवे ने फिर खड़ी कर दी बड़ी समस्या, एक साथ कैंसिल कर दी इस रुट की 2 दर्जन ट्रेनें

करेंगे वृक्षारोपण

इस बैठक के समाप्ति के बाद अब प्रतिनिधिमंडल वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होगा। बताया जा रहा है कि 68 प्रतिनिधिमंडल वृक्षारोपण के लिए जल्द रवाना होंगे वही 48 देश और संगठन के प्रतिनिधि इस वृक्षारोपण में शामिल होंगे। डेलीगेट्स G20 वाटिका में मौलश्री और अशोक सीता के पौधे रोपित करेंगे। वही इसके बाद सभी प्रतिनिधिमंडल पुरखौती मुक्तांगन का दौरा भी करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें