रायपुर। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 मसौदा कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम दो दिवसीय बैठक आज यानि 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू होगी होगी। 18-19 सितंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सलाहकार श्रीमती चांदनी रैना और एचएम ट्रेजरी, ब्रिटेन की मुख्य आर्थिक सलाहकार श्रीमती सैम बेकेट करेंगी। इस बैठक में जी20 सदस्य राष्ट्रों व आमंत्रित देशों सहित कई अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
इस बैठक के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक जन भागीदारी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की मेजबानी करेगा। इसमें डिजिटल बैंकिंग व वित्तीय समावेशन पर पैनल चर्चा सहित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, जी20 जागरूकता कार्यक्रम, पेंटिंग और नारा-लेखन प्रतियोगिता शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधियों के नंदनवन चिड़ियाघर जाने का भी कार्यक्रम है।