Emergency Movie Leaked On Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies : कई विवादों में फंसने के बाद आखिरकार कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बड़े पर्दें पर रिलज हो ही गई। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन और राइटिंग भी कंगना रनौत ने ही की है। इस मूवी में अनुपम खेर, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार नजर आएं हैं।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शुरुआत पिता जवाहर लाल नेहरू संग उनके मनमुटाव से होती है। इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी के मनमुटाव भी फिल्म में देखने को मिलते हैं। फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और इंदिरा गांधी के देश की प्रधानमंत्री बनने से लेकर उनके द्वारा आपातकाल घोषित करने की कहानी फिल्म में दिखाई जाती है। आपातकाल के बाद उनकी हार, हार के बाद फिर से उनकी सरकार बनना। ये सब फिल्म में देखने को मिलता है। फिल्म में ऑपरेशन सर्चलाइट, पोखरण परीक्षण, ऑपरेशन ब्लू स्टार इत्यादि की झलक देखने को मिलती है।
फिल्म में जवाहर लाल नेहरू को कमजोर, बीमार और हारे हुए इंसान के तौर पर पेश किया गया है। वहीं इंदिरा गांधी की पर्सनैलिटी को भी कमजोर और बिगड़े हुए बेटे संजय गांधी के प्यार में अंधी दिखाया गया है। फिल्म में संजय गांधी (विशाख नायर) को सिख चरमपंथी जरनैल सिंह भिंडरावाले के साथ समझौता करते हुए दिखाया गया है, इंदिरा गांधी को नहीं। इमरजेंसी का विलेन भी संजय गांधी को बना दिया जाता है। वहीं राजीव गांधी, सोनिया गांधी और मेनका गांधी पर फिल्म में कुछ भी नहीं दिखाया गया है, जो अखरता है। राजीव गांधी संग इंदिरा का रिश्ता कैसा था इस पर फिल्म प्रकाश नहीं डालती है।
एक्टिंग की बात करें तो कंगना रनौत ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। इंदिरा गांधी के रोल में वो छा जाती हैं। उनके हाव-भाव, बात करने का तरीका, लुक सब कुछ इंदिरा जैसा ही लगता है। इमोशनल सीन हो या फिर डर, हर तरह के रोल में कंगना रनौत ने कमाल का काम किया है। उन्हें पर्दे पर देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि वो कोई एक्ट्रेस है लगेगा खुद इंदिरा गांधी आपके सामने हैं। अटल बिहारी बाजपेयी के रोल में श्रेयस तलपड़े ने मेहनत जरूर की है मगर वो अटल बिहारी जैसे नहीं लगते हैं। हमारे मन में जो उनकी इमेज है उस पर श्रेयस खरे नहीं उतरते हैं। इमरजेंसी में अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है। वहीं फिल्म में कंगना की दोस्त और करीबी साथी पुपुल जयकर के रोल में महिमा चौधरी हैं।
Emergency Movie Leaked On Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies
इमरजेंसी के साथ बड़ी समस्या ये है कि फिल्म एक बड़ी राजनेता पर बनी है जिनसे जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध हैं। तो फिल्म कई बड़ी घटनाओं को एक फिल्म में कवर करना चाहती है। इस वजह से फिल्म उन इंसीडेंट्स को बस छूकर निकल जाती है, इस वजह से ये फिल्म एक सीन से दूसरे सीन में जंप करती हुई लगती है।
Emergency Movie को रिलीज होते ही Movierulz जैसी पायरेसी की साइट्स ने लीक कर दिया है और अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आपको पहले इससे होने वाले खतरों का पता होना चाहिए। किसी भी मूवी को पायरेसी की साइट्स से देखना बिलकुल अवैध है और इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है, इसलिए ऐसा करने से बचिए।
Disclaimer:- IBC24.In किसी भी प्रकार से मूवीज की पायरेसी या अवैध Site का स्पोर्ट नहीं करता है और न ही इसे बढ़ावा देता है. यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ लोगो को जानकारी देने और जागरूकता फ़ैलाने के लिए लिखा गया है।