Emergency Box Office Collection Day 2: Kangana Ranaut'...

Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी फ्लॉप हुई या हिट? जानें दूसरे दिन का कलेक्शन

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 10:17 AM IST
,
Published Date: January 19, 2025 9:35 am IST

Emergency Box Office Collection Day 2 : 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में एक फिल्म ने दस्तक दी। कंगना रनौत की मच-अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ काफी रूकावटों के बाद रिलीज हुई हैं। कंगना रनौत अपनी ‘इमरजेंसी’ को लेकर लंबे वक्त से सुर्खियों में रही। इस फिल्म की रिलीज से पहले कई सावल उठ रहे थे कि कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किस तरह से ‘इमरजेंसी’ में दिखाया जायेगा। फिल्म को लेकर जमकर विवाद भी हुआ था। देश के कई जगहों पर फिल्म पर रोक लगाने की मांग भी उठी। लेकिन ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के बाद कंगना के काम को सब पसंद कर रहे हैं।

Read More: IITian Baba at Mahakumbh: IIT बाबा ने सीएम योगी से की अनोखी डिमांड, इस बात से बाबा हुए परेशान?

Emergency Box Office Collection Day 2 दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत का दबदबा नजर आया। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार पहले दिन 2.5 करोड़ की ओपनिंग इमरजेंसी ने हासिल की है। दूसरे दिन यह आंकड़ा 3.50 करोड़ का रहा। इसके चलते भारत में फिल्म की कमाई 6 करोड़ की रही है। हालांकि फिल्म का बजट 60 करोड़ का बताया जा रहा है। हालांकि जिस तरह से कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रफ्तार है। इससे यह अपना बजट निकाल पाने में नाकामयब होगी। लेकिन पॉजिटिव रिस्पॉन्स के चलते कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रह सकती है।फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने खुद ही किया है। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में कंगना की समीक्षकों ने खूब तारीफ भी की।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बारे में क्या है?

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जो भारत में हुए आपातकाल (Emergency) के दौर पर आधारित है। कंगना ने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है और फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ की बॉक्स ऑफिस पर कैसी शुरुआत रही?

फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की और दूसरे दिन इसका आंकड़ा बढ़कर 3.50 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 6 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बजट क्या है?

फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। हालांकि, फिल्म की कमाई इसके बजट से काफी कम है, लेकिन सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते यह सिनेमाघरों में लंबे समय तक चल सकती है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवाद क्यों हुआ था?

फिल्म की रिलीज से पहले कई सवाल उठ रहे थे कि कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कैसे दिखायेंगी, और इसके साथ ही फिल्म पर कई जगहों पर रोक लगाने की भी मांग उठी थी।

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर समीक्षकों की क्या प्रतिक्रिया रही है?

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को समीक्षकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, विशेष रूप से कंगना के अभिनय की सराहना की गई है।
 
Flowers